Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में भैंस का बीमा कराने के नाम पर ठगी, युवक ने गंवाए लाखों रुपये, आप भी अलर्ट रहें

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:53 PM (IST)

    फूलपुर के अश्वनी मिश्रा को भैंस का बीमा कराने के नाम पर विशाल यादव ने पौने दो लाख रुपये की ठगी की। विशाल ने खुद को बीमा एजेंट बताकर और संतोष पांडा नामक व्यक्ति को बैंक मैनेजर बताकर विश्वास में लिया। सिगरा थाने में समझौता विफल होने पर डीसीपी से शिकायत की गई।

    Hero Image
    पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी, (पिंडरा)। फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के निवासी अश्वनी मिश्रा के साथ भैंस का बीमा कराने के बहाने पौने दो लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है।

    पीड़ित अश्वनी मिश्रा ने पुलिस उपायुक्त गोमती जोन को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि वह दूध का व्यवसाय करते हैं। इसी दौरान पंचवटी नगर कालोनी, शिवदासपुर निवासी विशाल यादव ने उनसे भैंस का बीमा कराने के लिए संपर्क किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 मार्च 2025 को विशाल ने उनसे 1 लाख 75 हजार रुपये और मोबाइल लॉगिन के नाम पर अतिरिक्त 10 हजार रुपये लिए। इसके बाद उसने संतोष पांडा नामक एक व्यक्ति को यूनियन बैंक का मैनेजर बताकर पेश किया और दावा किया कि वही बीमा सर्वे कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर भड़कीं बनारस की मह‍िलाएं, पोस्‍टर पर ल‍िखा- 'मैंने चार बार मुंह मारा, माथे पर लिखा था टेस्ट ड्राइव', देखें वीड‍ियो...

    जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। 11 जून को सिगरा थाने में समझौता हुआ, लेकिन रुपये न मिलने पर उन्होंने डीसीपी से शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद फूलपुर थाने में आरोपी विशाल यादव और उसके साथी संतोष पांडा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें Varanasi Flood Report : वाराणसी में गंगा का कहर जारी, बाढ़ से 90 गांव डूबे, हजारों लोग हुए बेघर

    यह घटना इस बात का प्रमाण है कि ठगों की गतिविधियां ग्रामीण इलाकों में भी लगातार बढ़ रही हैं और आम जनता को सावधान रहने की आवश्यकता है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के बीमा या वित्तीय लेन-देन में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

    अश्वनी मिश्रा की यह कहानी उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो बिना जांच-पड़ताल के किसी भी व्यक्ति पर विश्वास कर लेते हैं। ठगी के इस मामले ने यह भी दर्शाया है कि कैसे ठग विभिन्न तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए समाज में जागरूकता फैलाना आवश्यक है, ताकि लोग ठगी के शिकार न हों।

    यह भी पढ़ेंNavratri 2025 : दस दिनों का होगा शारदीय नवरात्र, हाथी पर मां का आगमन, नवरात्र के दिनों में वृद्धि को माना जा रहा शुभ