Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prime minister Narendra Modi मारीशस-भारत के संबंधाें को काशी में देंगे नया फलक

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 11:31 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को काशी आएंगे जहाँ वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मिलेंगे और आपसी द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री 10 सितंबर को काशी पहुंचेंगे जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वे गंगा आरती में भी शामिल होंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे।

    Hero Image
    पीएम मोदी मारीशस-भारत के संबंधाें को काशी में देंगे फलक।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सिंतबर को काशी आएंगे। लगभग चार घंटा काशी प्रवास के दौरान मारीशस के प्रधानमंत्री डा. नवीनचंद्र रामगुलाम से होटल ताज में मुलाकात करेंगे। भारत-मारीशस के बीच यहां तय द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। इस दौरान आर्थिक व पर्यटन समेत तमाम मुद्दों पर अहम निर्णय भी लिए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतिहास, भाषा, संस्कृति, विरासत, भाईचारे और मूल्यों के साझा बंधनों के कारण भारत-मारीशस के अद्वितीय संबंध पहले से ही हैं। अब वैश्विक टैरिफ वार के बीच यह वार्ता और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र काशी से वैश्विक मुददे पर चर्चा कर देश-दुनिया को नया संदेश दे सकते हैं।

    यह भी पढ़ें Deepawali 2025 : कार्तिक अमावस्या इस बार दो दिन, 20 या 21 अक्टूबर, कब मनाएं दीपावली? काशी के ज्‍योत‍िष‍ियों ने बताई सही त‍िथ‍ि

    मारीशस के पीएम तीन दिवसीय काशी यात्रा पर कल आएंगे

    मारीशस के प्रधानमंत्री 10 सितंबर को शाम लगभग साढ़े पांच बजे बाबतपुर एयरेपार्ट पर उतरेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल स्वागत करेंगी। प्रभारी व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। इसके बाद मारीशस के पीएम का स्वागत बाबतपुर से होटल ताज के बीच छह स्थानों पर स्कूली बच्चे दोनों देश का फ्लैग हाथ में लेकर लहराएंगे वहीं कला व संस्कृति की टीम गीत, नृत्य व कला प्रदशित कर दोनों देशों के रिश्ते में मिठास घाेलेंगे।

    काशीवासी संग जनप्रतिनिधि मारीशस के पीएम का जगह जगह स्वागत करेंगे। मारीशस के पीएम होटल ताज पहुंचने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे और शाम को नमोघाट से क्रूज पर सवार होकर मां गंगा को निहारते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंच गंगा आरती देंखेंगे। तत्पश्चात, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से होटल ताज में आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के बाद 12 सितंबर को मारीशस के पीएम बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। सुबह लगभग साढ़े दस बजे बाबतपुर से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।

    यह भी पढ़ें Navratri 2025 : दस दिनों का होगा शारदीय नवरात्र, हाथी पर मां का आगमन, नवरात्र के दिनों में वृद्धि को माना जा रहा शुभ

    प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे योगी..

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर को सुबह 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सेना के हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन हैलीपैड आएंगे। इसके बाद यहां वाया रोड वाहन से होटल ताज पहुंचेंगे। इस बीच काशीवासी व जनप्रतिनिधि व भाजपा के पदाधिकारी पीएम रास्ते में जगह स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री होटल ताज में मारीशस व भारत के द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से दोपहर लगभग 2.30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

    सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव व डीजीपी ने की समीक्षा

    मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मारीशस के पीएम के प्रस्तावित काशी आगमन को लेकर अब तक हुई तैयारी की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की। मंडलायुक्त एस राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्य सचिव के समक्ष पीपीटी के माध्यम से तैयारियों को रखा। मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों से प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अपनी तैयारी पूरी तन्मयता से करने के लिए निर्देशित किया।

    कहा किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए। बारिश को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां मुकम्मल रखी जाए। ट्रैफिक डायवर्जन तथा मूवमेंट को लेकर उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। डीजीपी राजीव कृष्ण ने सुरक्षा के मजबूत प्रबंध के साथ किसी भी स्तर पर कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के साथ ही सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में होटल की आड़ में चल रहे अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़, नौ मह‍िलाएं पकड़ाईं

    काशी में चल रही तैयार‍ियां

    लाल बहादुर शास्त्री अंररराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कांफ्रेंस हाल में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित 11 सितंबर के काशी आगमन के दृष्टिगत एसपीजी के एआईजी विनोद कुमार की अध्यक्षता में एएसएल की बैठक हुई। सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। एसपीजी के एआईजी अपनी टीम के साथ टर्मिनल भवन, रनवे एप्रन सहित सभी सुरक्षा पहलुओं को ध्यान से देखा। बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार,डीसीपी गोमती ज़ोन आकाश पटेल , एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ,एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें : रोटी, कपड़ा, मकान को राहत देगा जीएसटी दर में बदलाव, मार्केट में आएगी तेजी, जान लें आख‍िर क्‍या बदलने वाला है...