Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में होटल की आड़ में चल रहे अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़, नौ मह‍िलाएं पकड़ाईं

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:15 PM (IST)

    वाराणसी में अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। चितईपुर के एक होटल में एसओजी-2 की छापेमारी में नौ महिलाएं छह पुरुष और होटल मैनेजर गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने संदिग्ध वस्तुएं बरामद की हैं। डीसीपी क्राइम के अनुसार ग्राहकों को पहले अन्य स्थान पर संतुष्ट किया जाता था फिर होटल लाया जाता था।

    Hero Image
    चितईपुर में होटल की आड़ में चल रहे अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहर में अवैध देह व्‍यापार के मामलों का लगातार खुलासा हो रहा है। इसी कड़ी में चितईपुर में होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर एसओजी-2 ने छापा मारा। इस कार्रवाई में नौ महिलाएं, छह पुरुष और होटल का मैनेजर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से संद‍िग्‍ध वस्‍तुएं बरामद की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी क्राइम सरवणन टी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में एसओजी 2 के जवानों ने यह रेड डाली। डीसीपी क्राइम के अनुसार, यह धंधा अत्यंत चालाकी से संचालित किया जा रहा था। ग्राहकों को पहले किसी अन्य स्थान पर बुलाकर पूरी संतुष्टि देने के बाद ही उन्हें होटल पर लाया जाता था, जहां लड़कियों की व्यवस्था की जाती थी।

    यह भी पढ़ें Deepawali 2025 : कार्तिक अमावस्या इस बार दो दिन, 20 या 21 अक्टूबर, कब मनाएं दीपावली? काशी के ज्‍योत‍िष‍ियों ने बताई सही त‍िथ‍ि

    डीसीपी क्राइम ने बताया कि होटल मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यदि उसकी संलिप्तता साबित होती है, तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जो इस प्रकार के अवैध धंधों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है।

    इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस विभाग ऐसे अवैध कार्यों को रोकने के लिए गंभीर है और किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की कार्रवाई से समाज में सुरक्षा का माहौल बनाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे अवैध धंधों की सूचना तुरंत दें, ताकि इस प्रकार के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

    यह भी पढ़ें Varanasi @ Top 10 News : पूर्वांचल में गंगा में भीषण बाढ़, मीरजापुर के पंचायत भवन में ठुमके और आजमगढ़ में लोको पायलट की हत्‍या सह‍ित पढ़ें टाप 10 खबरें