Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण रिटेल गुरु में कारोबारियों ने चुनी मनपसंद और सीजन के अनुसार विज्ञापन की आजादी

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:46 PM (IST)

    वाराणसी में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित जागरण रिटेल गुरु के 16वें सीज़न में कारोबारियों ने विज्ञापन की आजादी का स्वागत किया। वक्ताओं ने इसे एक ऐसा मंच बताया जो विज्ञापन के आकार और समय चुनने की स्वतंत्रता देता है। कारोबारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह स्कीम कारोबार को बढ़ाने ब्रांडिंग और प्रमोशन में मददगार है।

    Hero Image
    वाराणसी में कई कारोबारियों ने इस स्कीम से जुड़कर लाभ प्राप्त किया है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। दैनिक जागरण की ओर से सोमवार रात होटल ताज के दरबार हाल में दो दिवसीय उपभोक्ता मिलन एवं अनुबंध समारोह ‘जागरण रिटेल गुरु’ का 16वां सीज़न शुरू हुआ। इसमें वक्ताओं ने कहा कि रिटेल गुरु एक ऐसा प्लेटफार्म है जो हमें विज्ञापन की साइज बदलने व समय चुनने की स्वतंत्रता देता है। इस समारोह में कारोबारियों ने अपने मनपसंद व सीजन के अनुसार विज्ञापन की आजादी भी चुनी। ताकि उनके कारोबार को चार चांद लग सके। आयोजन में कारोबारियों ने अपने अनुभव साझा किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट (मार्केटिंग) मुदित गुलाटी ने कहा कि कोरोना काल के बाद फिर से रिटेल गुरु की शुरुआत हुई है। इस बीच की खाई को पाटने के लिए इसमें काफी बदलाव किए गए हैं क्योंकि समय के साथ शापिंग के तरीके भी बदले हैं। इसलिए रिटेल गुरु का भी स्वरूप बदला है।

    यह भी पढ़ेंसूर्य कुमार यादव बने स‍ियासत के केंद्र ब‍िंंदु, अब सपा सांसद ने बता द‍िया ‘पीडीए का साथी’

    इससे पहले शुभारंभ दैनिक जागरण के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट (मार्केटिंग) मुदित गुलाटी, महाप्रबंधक (मार्केटिंग) विशाल श्रीवास्तव, दैनिक जागरण वाराणसी के संपादक संजय मिश्र, उप महाप्रबधंक (मार्केटिंग) विनय उपाध्याय, नारायण दास सराफ के निदेशक राधाकृष्ण अग्रवाल ‘राजूजी’, निदेशक आदित्य अग्रवाल, द रेमंड शाप के निदेशक धवल प्रकाश, भूमि फाइनेंस के निदेशक पंकज सिंह ने दीप जलाकर किया। स्वागत महाप्रबंधक डा. अंकुर चड्ढा ने किया।

    ------------

    रिटेल गुरु हमारे अटूट विश्वास, भागीदारी और आपसी सहयोग का प्रतीक है। रिटेल गुरु सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जो आपको मार्केटिंग की नई रणनीतियों से परिचित कराता है, ताकि हम अपने व्यवसाय को और भी आगे बढ़ा सकें। दैनिक जागरण की यह पहल बहुत अच्छी है।

    - राधाकृष्ण अग्रवाल ‘राजूजी’, निदेशक, नारायण दास सराफ

    यह भी पढ़ेंयह क्‍या, समय से पहले ही लौटने लगा मानसून, मौसम व‍िभाग ने साझा की चौंकाने वाली जानकारी

    ----------

    रिटेल गुरु से जुड़कर विज्ञापन पैकेज लेने से कारोबार बढ़ाने में सहायता तो मिलती ही है। साथ ही ब्रांडिंग व प्रमोशन में भी मदद मिलती है। इसे ध्यान में हमने फिर से रिटेल गुरु में बुकिंग कराई है। पहले सिर्फ वाराणसी सिटी के लिए ही इस स्कीम का लाभ लेता था, अब अन्य नौ जिलों के लिए भी।

    -डा. अमरदीप, निदेशक, निर्मला सोलर प्राइवेट लिमिटेड

    ----------

    रिटेल गुरु से मैं 2020 से ही जुड़ा हूं। अब डील करना और आसान हो गया है। इसमें अपने अनुसार विज्ञापन प्रकाशित करने की स्वतंत्रता मिलती है यानी जब भी त्योहारी या लगनी सीजन आता है उस समय रिटेल गुरु के विज्ञापन का उपयोग किया जा सकता है। इससे बहुत लाभ मिलता है। पैकेज भी अच्छा है।

    -धवल प्रकाश, निदेशक, द रेमंड शाप

    --------------

    दैनिक जागरण की रिटेल गुरु स्कीम से हमारा संस्थान बहुत पहले से जुड़ा है। हम हमेशा इस स्कीम का उपयोग करते रहते हैं। इसमें अपने विज्ञापन को अपने समय के अनुसार व साइज के अनुसार प्रकाशित करने की स्वतंत्रता भी मिलती है। इससे ब्रांडिंग निरंतर होती है।

    - सीएन पाल, निदेशक, टापकान आप्टिकल्स

    -----------------

    दैनिक जागरण की यह पहल बहुत अच्छी है। रिटेल गुरु से जुड़े हुए हैं। इसमें डील करना फायदे का सौदा होता है। इससे कारोबार को बढ़ाने में मदद मिलती है। कई साल बाद फिर से रिटेल गुरु की शुरुआत हुई है। हम आगे भी इससे जुड़े रहेंगे।

    -पं. श्रीराम शर्मा, निदेशक, श्री जगन्नाथ ज्योतिष संस्थान

    यह भी पढ़ेंTET की अनिवार्यता पर बोले श‍िक्षक - "खेल के बीच में खेल के न‍ियम नहीं बदले जाते", सीएम कार्यालय ने दि‍या यह जवाब...

    ---------------

    हम पहले भी जागरण रिटेल गुरु से जुड़े रहे हैं। यह बहुत ही अच्छी योजना है। बारिश के कारण कारोबार पर असर पड़ा है। रिटेल गुरु से पुन: जुड़कर बेहतर करेंगे। जीएसटी दर भी कम हुई है। इससे बर्तन के साथ सभी कारोबार में ग्रोथ होगी।

    - निशांत केशरी, निदेशक, केशरी लियो होम्स

    --------

    दैनिक जागरण की पहुंच वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में बहुत विशाल है। इससे जुड़ने से हमारी बात सीधे लाखों लोगों तक पहुंचती है जो हमारे संभावित ग्राहक हो सकते हैं। इस अखबार में छपे विज्ञापन को लोग अधिक विश्वसनीय मानते हैं। यह हमारे ब्रांड को एक मजबूत और भरोसेमंद पहचान देता है।

    - चंदन केशरी, निदेशक, जेपी फूड

    -------------

    हम अपने विज्ञापन को खास तौर पर वाराणसी के ग्राहकों के लिए डिजाइन कर सकते हैं, जिससे हमारा संदेश उन तक सीधे और प्रभावी तरीके से पहुंचता। एक अखबार को एक से अधिक लोग पढ़ते हैं और उसे कई दिनों तक रखा भी जा सकता है, जिससे आपके विज्ञापन को बार-बार देखे जाने का अवसर मिलता है।- पंकज सिंह, निदेशक, भूमि फाइनेंस

    --------

    बाजार में बाहर की बड़ी कंपनियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। इसका मतलब यह नहीं कि हम पीछे रह जाएं। हमें अपनी स्थानीय ताकत को पहचानना होगा। उसे ही अपनी सबसे बड़ी ताक़त बनाना होगा। इस काम में हमारी मदद जागरण रिटेल गुरु कर रहा है। हमारी ब्रांडिंग एवं प्रमोशन आसान हो जाता है।

    - आशीष जैन, निदेशक, जैन प्लास्टिक

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी के जन्मदिन का जश्न शुरू, मंदिरों में विशेष पूजा और कामनाओं का दौर

    ------------

    दैनिक जागरण हमें अपनी पहचान बनाए रखने में मदद करता है। हम ग्राहकों को यह बता सकते हैं कि हम यहीं के हैं और उनके लिए हमेशा उपलब्ध हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जागरण रिटेल गुरु में खास एनुअल पैकेज, जिसके ज़रिए हम साल भर अपनी एडवरटाइजिंग की योजना बना सकते हैं।

    - शिवानंद, निदेशक, इंडियन एग्रो

    ------

    हमारे व्यवसाय की एक अलग ही पहचान है। अपने इस पहचान को विज्ञापन के माध्यम से और गति पहुंचाते हैं। हमारा संदेश ग्राहकों को और जोड़ने में मदद करता है। हम अपने ग्राहकों की ज़रूरतों को तुरंत समझ सकते हैं और उन्हें बेहतर सेवा दे सकते हैं। रिटेल गुरु से जुड़कर हम इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

    - राजेश, स्टोर मैनेजर, शांति (होटल ताज)

    यह भी पढ़ें GST में छूट से घोड़ी चढ़ना भी हुआ सस्‍ता, घराती-बराती तक लाखों की होगी बचत, जानें शादी का बदला हुआ गण‍ित