वाराणसी बीएचयू में पीजी प्रवेश के लिए स्पाट राउंड शुरू, 4170 सीटों का मौका
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पीजी कक्षाओं में दाखिले के लिए स्पाट राउंड आज से शुरू हो रहा है। विश्वविद्यालय 4170 खाली सीटों को भरने की कोशिश करेगा। पंजीकरण 12 से 17 अगस्त तक होगा जिसके लिए 500 रुपये शुल्क है। यह मौका उन छात्रों के लिए है जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में परास्नातक यानी पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए स्पाट राउंड मंगलवार से शुरू होगा। दो स्पाट राउंड में विवि 4170 रिक्त सीटें भरने के लिए प्रयास करेगा। पंजीकरण की सुविधा 12 से 17 अगस्त तक अभ्यर्थियों को मिलेगी।
यह भी पढ़ें : बाढ़ की चोट से उबरने लगे गंगा घाट, सीढ़ियाें पर निखरने लगी जिंदगी, आर्थिकी ने पकड़ी गति
पात्र उम्मीदवार पीजी कार्यक्रमों में रिक्त सीटों (बीएचयू वेबसाइट पर उपलब्ध) पर प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। स्पाट राउंड में आवंटन केवल पंजीकृत उम्मीदवारों में से मेरिट के आधार पर होगा। यह अवसर उनके लिए है, जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक पीजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण नहीं कराया है।
यह भी पढ़ें : कजरी तीज पर भगवान शिव-मां पार्वती के पूजन संग मां विशालाक्षी के दर्शन पूजन की मान्यता
उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा। केंद्रीय प्रवेश समिति का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों ने बीएचयू पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कराया था लेकिन नियमित दौर आवंटन के दौरान कोई सीट नहीं दी गई, ऐसे लोगों को प्रतीक्षा सूची में शामिल किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी भी रहे, जिन्हें सीटेें आफर की गईं लेकिन वे निर्धारित समय में फीस जमा नहीं कर सके। ऐसे लोग भी योजना का लाभ उठा सकते हैं, जिन्होंने शुल्क जमा कर दिया लेकिन सत्यापन के दौरान उनका प्रवेश रद हो गया था।
यह भी पढ़ें : बनारस वालों... रेबीज से हो जाओ सावधान, यहां पांच माह से कुत्तों के बंध्याकरण का काम ठप पड़ा हुआ है
जीडी-पीआइ, प्रैक्टिकल व प्रदर्शन आधारित टेस्ट पाठ्यक्रमों में केवल प्रतीक्षा सूची वाले उम्मीदवारों को ही स्पाट राउंड के लिए पंजीकरण करने की अनुमति दी जाएगी, जो पहले ही टेस्ट के लिए उपस्थित हो चुके हैं। हालांकि, आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को संबंधित कार्यक्रमों में सीटों की उपलब्धता और पात्रता की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी सीट पर बने हुए हैं या फिर जिन्होंने नियमित राउंड में अपनी सीट पहले ही फ्रीज कर दी है, वे स्पाट राउंड के लिए पात्र नहीं होंगे। पहले से प्रवेश प्राप्त छात्रों के लिए आनलाइन पोर्टल बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में इस दिन से बदलेगा मौसम, फिलहाल हल्की बारिश की ही बनी है संभावना
आठ अगस्त से रिपोर्टिंग का मिला था अवसर
इस साल कुल 6300 सीटें ही भर सकी हैं, करीब 4170 सीटें खाली रह गईं हैं। फैकल्टी के पाठ्यक्रम से जुड़ी 95 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं, लेकिन विभागों में सीटें अधिक रिक्त रह गईं हैं। रिक्त सीटोें को दो स्पाट राउंड से भरने की प्रयास शुरू किया गया है। एक माह पहले करीब 10,470 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई थी। 11 से 16 अगस्त तक पंजीकरण काउंटर खोला जाएगा, जबकि पहला सीट आवंटन 18 अगस्त जबकि दूसरा सीट आवंटन 22 अगस्त को हुआ। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित हो चुकी हैं, उन्हें संबंधित विभागों में पांच से आठ अगस्त तक रिपोर्टिंग का मौका दिया गया था। उनकी कक्षाएं सोमवार से शुरू हो चुकी हैं, उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच भी हो गई है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में भोजूबीर-मीरापुर मार्ग पर दो किलोमीटर बाईपास से मिलेगी जाम से मुक्ति
पहले राउंड के लिए 7500 सीटें भर चुकी हैं
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्नातक यानी यूजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया गति पकड़ चुकी है। पिछले तीन शैक्षणिक सत्रों में पहला अवसर रहा, जब 70 प्रतिशत प्रवेश का लक्ष्य हासिल हुआ है। पहले राउंड के लिए 7500 सीटें भर चुकी हैं। ओवरआल 72 प्रतिशत सीट आवंटन होने से महसूस हो रहा कि इस बार की प्रवेश प्रक्रिया अधिक लंबी नहीं चलेगी। 10631 सीटों के आवंटन की प्रक्रिया विवि की तरफ से शुरू की गई है। पहले राउंड के लिए सोमवार तक शुल्क जमा किया जाना था, ऐसे में उत्साहजनक परिणाम मिले हैं। मंगलवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, करीब 31 सौ सीटों के लिए सूची जारी होगी। मुख्य कैंपस की सीटें अधिक आवंटित की गईं हैं जबकि अभ्यर्थियों ने कालेजों को भी तरजीह दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।