गर्रा नदी में 18 घंटे बाद मिला शव, शाहजहांपुर में नहाते समय तीन बच्चे डूबे थे; दो की तलाश जारी
शाहजहांपुर की गर्रा नदी में नहाते समय सोमवार को तीन नाबालिग डूब गए जिनमें से एक का शव 18 घंटे बाद बरामद किया गया है। शेष दो की तलाश जारी है। पीएसी के गोताखोर अन्य दो नाबालिगों की तलाश में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त नहाने के लिए गर्रा नदी गए थे। वहीं पर हादसा हुआ और तीनों डूब गए

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। गर्रा नदी में नहाते समय डूबे तीन नाबलिगों में से एक का शव 18 घंटे बाद मंगलवार सुबह को बरामद किया गया। शेष दो की तलाश जारी है। पीएसी के गोताखोर अन्य की तलाश में जुटे हैं।
सदर क्षेत्र के मामूड़ी मोहल्ला निवासी मुसाफिर का 13 वर्षीय बेटा शाहरुख अपने भाई जीशान, दोस्त सुहेल, इकबाल के साथ काकर कुंड के पास सोमवार शाम बकरी चराने गया था। पास में बह रही गर्रा नदी में शाहरुख, सुहेल व इकबाल नहाने लगे, जबकि जीशान दूर रहा।
ये है पूरा मामला
शाहरुख गहरे पानी में पहुंच गए तो सुहेल, इकबाल बचाने का प्रयास करने लगे तो वह भी डूब गए। जीशान ने घर पहुंचकर स्वजन को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद तीनों के स्वजन व मुहल्ले के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों ने तीनों बच्चों की काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
इसे भी पढ़ें- SBI के ATM से निकले चूरन वाले नोट... जांच करने आई टीम ने चेक किया 22 लाख का कैश तो रह गई दंग
इसे भी पढ़ें- 200 रुपये के लिए हैवान बना बेटा, पिता के साथ की ऐसी करतूत... मां के पैरों तले खिसक गई जमीन
मौके पर पहुंची थी पुलिस टीम
एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी सिटी देवेंद्र कुमार, सीओ सिटी पंकज पंत भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। सोमवार देर शाम को ही नदी में डूबे बच्चों के लिए सलामती की दुआ भी मांगी जाने लगी थी।
जहां घटना हुआ, वहां बहुत गहराई है
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई है, वहां काफी गहराई है। ऐसे में बच्चों की तलाश ठीक से नहीं हो पा रही थी। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान देर रात तक टीम के साथ घटना स्थल पर डटे रहे। तीनों बच्चों के स्वजन को भी वह ढांढस बंधाते रहे।
इसे भी पढ़ें- Shahjahanpur News: बेसहारा पशुओं को स्कूल की ओर हांकने पर मासूम की हत्या, प्रिंसिपल सहित दो गिरफ्तार
दो अन्य की तलाश की जा रही- एसपी
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि बच्चे नदी में नहाने गए थे। गोताखोर अन्य दो की तलाश कर रहे हैं। एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही बरामद कर लिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।