Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर में दुकानदार की सरेआम हत्या से पूरे इलाके में दहशत, गली में पीटते हुए घसीटा; गेट पर कई राउंड की फायरिंग

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 12:17 AM (IST)

    शाहजहांपुर में एक दुकानदार की सरेआम हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। हमलावरों ने 17 साल पुरानी रंजिश के चलते राजकुमार नाम के दुकानदार को बेरहमी से पीटा घसीटा और फिर उनके घर के दरवाजे पर ही कई राउंड फायरिंग कर दी। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है सभी आरोपित फरार हैं।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। 17 वर्ष पुरानी रंजिश में शनिवार रात दुकानदार राजकुमार की सरेआम हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उनकी जान लेने से पहले पूरे गांव में दहशत फैलाई। उन्हें राइफल की बट से पीटा, गली में दूर तक घसीटा। इसके बाद उन्हीं के दरवाजे पर ले जाकर सिर पर प्रहार किए, कई राउंड हवाई फायरिंग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार तड़के आरोपित शिवराज, उसके भाई जगपाल, भतीजे पवन, हंसू, ब्रजेश व छविराम पर हत्या की प्राथमिकी पंजीकृत की गई। सभी आरोपित फरार हैं। देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट नृशंसता बयां कर रही थी। उनके दोनों पैरों और सीने की हड्डियां टूटी थीं। सिर में गहरा घाव था।

    2008 में पड़ोसी शिवराज की बंदूक चोरी होने पर राजकुमार पर प्राथमिकी हुई, उन्हें जेल जाना पड़ा था। उनके बड़े भाई धनपाल ने बताया कि निर्दोष होने के बाद भी राजकुमार ने कार्रवाई का विरोध नहीं किया क्योंकि दूसरे पक्ष की हनक थी। जमानत पर छूटने के बाद राजकुमार डर के कारण सीतापुर स्थित ससुराल में रहने लगे। वहीं उन्होंने सौंदर्य प्रशासन की दुकान खोल ली थी।

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    कुछ महीने पहले भाई नन्हे व कल्याण की मृत्यु होने के कारण इस बार गमी की होली थी। राजकुमार उसमें शामिल होने के लिए गांव आए थे। वह शनिवार रात 11.30 बजे घर से कुछ दूर बैठे थे। उसी समय शिवराज, जगपाल आदि ने हमला कर दिया। उन्हें पीटने व घसीटने पर चीख-पुकार सुनी तो बचाने पहुंचे।

    धनपाल का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें भी राइफल की बटों से पीटकर दूर भगा दिया। इसके बाद राजकुमार को घसीटते हुए दरवाजे तक ले जाकर कई बार सिर में राइफल की बट मारीं, फिर फरार हो गए।

    आरोप है कि घटना के समय कई बार डायल 112 से पुलिस बुलानी चाही मगर, नंबर नहीं लगा। उन्हें एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ले गए, वहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। उनके लहूलुहान पैरों में छेद देखकर आशंका जताई गई कि गोलियां मारी गईं हैं मगर, एक्सरे में पुष्टि नहीं हुई।

    यह भी पढ़ें: बेसहारा पशुओं को स्कूल की ओर हांकने पर मासूम की हत्या, प्रिंस‍िपल सह‍ित दो ग‍िरफ्तार

    यह भी पढ़ें: पांच साल की बेटी को पीट रहा था शख्स, बचाने आई मां को उतारा मौत के घाट

    यह भी पढ़ें:  खाैफनाक हत्याकांड, पत्नी की हत्या कर शव के ऊपर डाल दी चादर, तीन बच्चे लेकर गायब हुआ पति