UP News: पांच साल की बेटी को पीट रहा था शख्स, बचाने आई मां को उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रुपये चोरी के शक में पांच साल की बेटी को पीट रहे एक युवक ने बीच-बचाव करने आई अपनी मां की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। रुपये चोरी के शक में पांच वर्षीय बेटी को पीट रहे युवक ने बीच-बचाव करने आई मां की हत्या कर दी। शुक्रवार को आरोपित विनोद को जेल भेज दिया गया। उसके पिता बोले, ऐसे हत्यारे बेटे को फांसी की सजा होनी चाहिए।
भइया लाल का बड़ा बेटा विनोद चाट पकौड़ी का ठेला लगाता है। वह शराब पीकर पत्नी राधा, बच्चों व अन्य स्वजन के साथ मारपीट करता था। गुरुवार को अपनी पांच वर्षीय बेटी पलक को ड्रेस के रुपये निकालने के शक में पीट रहा था। जब पिता भइया लाल व छोटे भाई की पत्नी कुसुमा ने बचाने का प्रयास किया तो उनपर हमला कर दिया।
मां मैना देवी ने भी रोकने का प्रयास किया। वह पौत्री पलक को बचाने के लिए सामने खड़ी हो गईं। इससे बौखलाए विनोद ने उनके पेट में भाला मारकर हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: दो किशोरों को पेड़ से बांधकर तीन घंटे पीटा, VIDEO वायरल होने के बाद एक गिरफ्तार
दादी मैना देवी की हत्या के बाद सहमे बच्चे। जागरण
घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित के पिता भइया लाल व पत्नी राधा ने रोते हुए बताया कि बच्चे घटना से सहमे हुए हैं। पिता बोले कि बेटे ने जो किया उसके लिए भगवान भी माफ नहीं करेंगे।
आरोपी विनोद की घायल पत्नी राधा। जागरण
पिता बोले हत्यारे बेटे को मिले फांसी की सजा
मां की भाला मारकर हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। उसके पिता ने कहा कि हत्यारे बेटे को फांसी की सजा दिलायी जाए। गनपतपुर हर्रैया गांव निवासी भइया लाल का बड़ा बेटा विनोद चाट पकौड़ी का ठेला लगाता है। वह शराब पीकर पत्नी राधा, बच्चों व अन्य स्वजन के साथ मारपीट करता था।
इसे भी पढ़ें- UP News: साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए चली ऐसी चाल, पहले पुलिस बनकर किया डिजिटल अरेस्ट फिर जज बनकर दी जमानत
गुरुवार को वह अपनी पांच वर्षीय बेटी पलक को ड्रेस के रूपये निकालने के शक में पीट रहा था। जब पिता भइया लाल व अनुज वधू कुसुमा ने बचाने का प्रयास किया तो उन पर हमला कर दिया। मां मैना देवी ने रोकने की कोशिश की तो भाला मारकर हत्या कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपित के पिता भइया लाल व पत्नी राधा ने रोते हुए बताया कि बच्चे घटना से सहमे हुए हैं। पिता बोले कि बेटे ने जो किया उसके लिए भगवान भी माफ नहीं करेंगे। उसे फांसी की सजा होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।