Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur murder Case: खाैफनाक हत्याकांड, पत्नी की हत्या कर शव के ऊपर डाल दी चादर, तीन बच्चे लेकर गायब हुआ पति

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 03:52 PM (IST)

    Shahjahanpur Crime शाहजहांपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ककराकला मोहल्ले में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और तीन बच्चों को लेकर फरार हो गया। महिला का शव चारपाई पर चादर से ढका हुआ मिला। महिला के सिर से खून निकलने के बाद बेटी ने सूचना दी तब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची।

    Hero Image
    Shahjahanpur News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। Murder In Shahjahanpur / Shahjahanpur Police, UP Crime: काम करने के लिए बार-बार टोकने से नाराज पति ने पत्नी की हत्या कर दी। उसने से खून लथपथ के ऊपर चादर डाल दी और तीन बच्चों को लेकर भाग गया। बड़ी बेटी टयूशन पढकर पहुंची तो घटना की जानकारी हुई। सिर के साथ ही शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं, लेकिन हत्या किस वस्तु से की गई यह स्पष्ट हीं हो सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डंडे या चाकू के प्रहार से हत्या की आशंका जता रही पुलिस फोरेसिंक टीम व पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सदर के ककराकला मुहल्ला निवासी अफरोज काफी समय से कोई काम नहीं कर रहा था। जिस वजह से आर्थिक स्थित भी दिन प्रतिदिन खराब होती गई।

    शराब के नशे में पीटता था

    पत्नी साजिदा जब काम करने के लिए कहतीं तो उनकी शराब के नशे में आये दिन पिटाई कर देता था। रविवार रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। सोमवार सुबह लगभग सात बजे बड़ी बेटी दस वर्षीय सना मुहल्ले में ही एक व्यक्ति के घर दीनी तालीम के लिए ट्यूशन पढ़ने गई थी। उस समय तब घर में सबकुछ सामान्य था। लगभग नौ बजे तक घर में किसी तरह की चहल पहल न देख पड़ोसियों ने सना के पास सूचना भिजवाई। लगभग साढ़े नौ बजे जब घर पहुंचीं तो घर में कोई नहीं था।

    चादर हटाया तो खून से लथपथ था शव

    मां साजिदा व छोटे भाई बहनों केा को आवाज लगाई, पर जवाब नहीं मिला। कमरे में गई तो चारपाई पर लेटी मां के ऊपर चादर पड़ी। जब उसे हटाया तो उनका खून से लथपथ शव देख वह चिल्लाते हुए बाहर भागी। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सना व पड़ोसियों से पूछताछ की।

    पहले भी कर चुका है हत्या का प्रयास

    साजिदा के अंटा मुहल्ला निवासी चाचा जहीर ने बताया कि अफराेज कोई काम नहीं करता था। घर में आये दिन पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता था। वह पहले भी साजिदा की हत्या का प्रयास कर चुका था। 15 दिन पूर्व उनकी गर्दन दबा दी थी, लेकिन तब बच्चों के शोर मचाने पर वह घर से चला गया था। सोमवार को मौका पाकर उसने साजिदा की हत्या कर दी और बेटी मना व दो अन्य बच्चों को लेकर भाग गया।

    पारिवारिक कलह में पति ने ही हत्या कर दी है। तीन टीमें उसकी तलाश में लगाई गईं है। डंडे या चाकू के प्रहार से हत्या करने की आशंका लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। संजय कुमार, एएसपी सिटी

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: दून में तेज धूप तो पर्वतीय इलाकों में बदल सकता है मौसम का मिजाज, पहाड़ों पर बर्फबारी का यलो अलर्ट

    युवक की बलरामपुर में मृत्यु, स्वजन ने थाने में किया हंगामा

    गद्दा फैक्ट्री के कर्मचारी की बलरामपुर में हुए हादसे में मृत्यु हो गई। वहां पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन शव घर लेकर पहुंचे तो उन्होंने अंत्येष्टि करने से इन्कार कर दिया। बड़ी संख्या में स्वजन थाने विरोध जताने पहुंच गए। आरोप लगाया कि गद्दा फैक्ट्री मालिक ने बिना सूचना दिए कर्मचारी को बलरामपुर भेज दिया था।छह माह की मजदूरी न देने का भी आरोप लगाया। देवनगर गौटिया गांव निवासी श्याम सिंह गद्दा फैक्ट्री में काम करते थे। सात फरवरी को उनकी बलरामपुर के गैसड़ी क्षेत्र में हुउ हादसे में मृत्यु हो गई थी। वहां की पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया था।

    मीरानपुर कटरा में श्याम सिंह के स्वजन को समझाते प्रभारी निरीक्षक। जागरण

    स्वजन कटरा थाने पहुंचे

    रविवार को स्वजन शव लेकर घर पहुंचे। इसके बाद स्वजन कटरा थाने पहुंच गए। वहां काफी देर तक गद्दा फैक्ट्री मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। फैक्ट्री मालिक चांद बाबू को गिरफ्तार करने की मांग की। श्याम सिंह की पत्नी कन्यावती ने तहरीर देकर बताया कि पति को 15 हजार रुपये मासिक मिलते थे। सात फरवरी को पति को काम करने के लिए बुला ले गए थे। आठ फरवरी को सूचना मिली कि उनकी बलरामपुर में हादसे में मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि छह माह की मजदूरी भी नहीं दी गई।

    प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया जिसके बाद सभी शांत हुए। वहीं फैक्ट्री मालिक ने बताया कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार है। किसी कर्मचारी के रुपये बकाया नहीं है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।