Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 रुपये के ल‍िए हैवान बना बेटा, प‍िता के साथ की ऐसी करतूत... मां के पैरों तले खि‍सक गई जमीन

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 01:40 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक बेटी ने अपने प‍िता की महज 200 रुपये के ल‍िए हत्‍या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मृत्यु होने की पुष्टि हुई। शरीर पर आठ जगह चोट के निशान मिले। चार पसलियां भी टूटी होने की पुष्टि हुई। पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट आने के बाद मां ने इकलौते बेटे के खि‍लाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

    Hero Image
    पुल‍िस ने आरोपी बेटे को ह‍िरासत में ल‍िया।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, पुवायां। शराब पीने के लिए एक व्यक्ति ने अपने बेटे की जेब से दो सौ रुपये निकाल लिए। इसको लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर युवक ने पिता को नाले में धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। सीसीटीवी में भी घटनाक्रम कैद हो गया। पति की मौत के बाद मां ने इकलौते बेटे के खि‍लाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुल‍िस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहल्ला आजाद नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार अयोध्या में मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी पूनम देवी ने बताया पति शराब पीने के आदी थे। होली पर वह अयोध्या से वापस घर आये थे। यहां आने के बाद से शराब के नशे में स्वजन से विवाद करने लगे। बुधवार रात पति ने बेटे आनंद की जेब में रखे 200 रुपये निकाल लिए। इसके बाद उन रुपये से शराब पीकर घर आ गए। इसी बात को लेकर आनंद का पिता से विवाद होने लगा था।

    आनंद ने पिता को नाले में धक्का दे दिया। पूनम ने बताया कि फेफड़ों में पानी भरने की वजह से देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। गुरुवार को आरोपित को भी हिरासत में ले लिया था, लेकिन स्वजन ने इस प्रकरण में तहरीर नहीं दी थी। पोस्टमार्टम होने के बाद पूनम ने अपने इकलौते बेटे के विरुद्ध तहरीर देकर प्राथमिकी पंजीकृत कराई।

    करीब सात मिनट तक नाले में पड़े रहे 

    धर्मेंद्र करीब सात मिनट तक नाले में पड़े रहे। मकान में लगे सीसीटीवी में भी यह घटनाक्रम कैद हो गया। बताया जा रहा है कि नाले से निकालने के करीब दो घंटे बाद उनकी मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि उनकी नाक से भी खून निकल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मृत्यु होने की पुष्टि हुई। शरीर पर आठ जगह चोट के निशान मिले। चार पसलियां भी टूटी होने की पुष्टि हुई।

    पुलिस की मौजूदगी में अंत्येष्टि

    आरोपी को पुलिस ने सुबह ही हिरासत में ले लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शव घर पहुंचा। इकलौता बेटा पुलिस हिरासत में होने की वजह से अंत्येष्टि नहीं हो पा रही थी। ऐसे में पुलिस हिरासत में आरोपित को घर ले जाया गया। उससे मुखाग्नि दिलाने के बाद वापस थाने लाया गया।

    प्रभारी न‍िरीक्षक हरपाल स‍िंह बाल‍ियान ने बताया क‍ि  तहरीर के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए है।

    यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News: बेसहारा पशुओं को स्कूल की ओर हांकने पर मासूम की हत्या, प्रिंस‍िपल सह‍ित दो ग‍िरफ्तार

    यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में दुकानदार की सरेआम हत्या से पूरे इलाके में दहशत, गली में पीटते हुए घसीटा; गेट पर कई राउंड की फायरिंग