Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj PET Exam : पीईटी परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते पकड़ी गई थी महिला, पूरामुफ्ती थाने में अब मुकदमा

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:46 PM (IST)

    प्रयागराज में पीईटी परीक्षा के दौरान एक महिला अभ्यर्थी को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते हुए पकड़ा गया था। केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर पूरामुफ्ती थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब डिवाइस उपलब्ध कराने वाले की तलाश कर रही है। वहीं एक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वर की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।

    Hero Image
    प्रयागराज में पीईटी परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते पकड़ी गई महिला के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में एक महिला अथ्यर्थी को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते हुए पकड़ा गया था। मामले में केंद्र अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर पूरामुफ्ती थाने में परीक्षार्थी प्रियंका पाल के खिलाफ अब मुकदमा कायम किया है। आरोपिता कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के गुवारा तैय्यबपुर की रहने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनौरी के पब्लिक इंटर कालेज परीक्षा केंद्र का मामला

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पीईटी की परीक्षा सात सितंबर 2025 को भी आयोजित की गई थी। इसके लिए मनौरी स्थित पब्लिक इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। बताया गया है कि दूसरी पाली की परीक्षा में प्रियंका पाल पत्नी राजेंद्र पाल को बैठने के लिए स्कूल के बायो लैब कक्ष आवंटित किया गया था।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में मंदिर की जर्जर दीवार ढही, बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत, कटरा के राधा-कृष्ण मंदिर का होना था जीर्णोद्धार

    ऐसे पकड़ी कई प्रियंका पाल

    परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक निशा पटेल और उमलेश चौरसिया को प्रियंका पाल का व्यवहार संदिग्ध लगा। तब उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र अधीक्षक को बताया। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ कक्ष में पहुंचकर जांच की तो पता चला कि प्रियंका के बाएं कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगा हुआ है, जिससे वह नकल कर रही थी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का DSP बन साइबर अपराधियों ने शिक्षक को ठगा, जेल भेजने की धमकी दे Rs 7.32 लाख ट्रांसफर कराए, प्रयागराज में मुकदमा

    किसने उपलब्ध कराया ब्लूटूथ...

    इस पर उसे पकड़ लिया गया और पूछताछ की गई। फिर अभियुक्ता के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। प्रियंका के बयान के आधार पर उसे ब्लूटूथ डिवाइस उपलब्ध कराने वाले के बारे में पुलिस पता लगा रही है। थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती मनोज कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित महिला को निजी मुचलके पर छोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में बिजली के टावर पर चढ़ गया युवक, बोला- मुझे कुछ होगा तो इसकी जिम्मेदार होगी पुलिस..., वजह थी यह

    साल्वर की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

    पीईटी परीक्षा में ही बलिया निवासी अभ्यर्थी शुभम कुमार के स्थान पर बैठे साल्वर को जार्जटाउन पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है। जगत तारन गर्ल्स इंटर कालेज की प्रिंसिपल की तहरीर पर पुलिस ने शुभम के खिलाफ मुकदमा लिखा था। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई थी। पूछताछ में उसने बताया था कि बलिया के साल्वर को अपने स्थान पर बैठाया था। उसने 50 हजार में डील की थी, मगर पुलिस अब तक साल्वर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

    यह भी पढ़ें- UP के इस जिले में तेंदुआ की दहशत, काफी प्रयास के बाद भी वन विभाग नहीं पकड़ सका, ग्रामीणों ने DM से लगाई मदद की गुहार