Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ के Deputy CMO से घूस लेते स्टेनो व वार्डब्वाय गिरफ्तार, प्रयागराज विजिलेंस टीम ने पकड़ा, ये हेल्पलाइन नंबर नोट कर लें

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:48 PM (IST)

    प्रयागराज विजिलेंस टीम ने प्रतापगढ़ सीएमओ कार्यालय में कार्रवाई करते हुए स्टेनो राहुल और वार्ड ब्वाय आलोक श्रीवास्तव को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। डिप्टी सीएमओ डा. अखिलेश जायसवाल से चिकित्सकीय अवकाश का वेतन देने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम ने घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ में विजिलेंस टीम की गिरफ्त में सीएमओ का स्टेनो (दाहिने से प्रथम), वार्ड  ब्वाय (दाहिने से दूसरा)। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रतापगढ़ सीएमओ कार्यालय में तैनात स्टेनो ने तो सारी हदें ही पार कर दीं। डिप्टी सीएमओ से ही घूस मांग बैठा तो फिर उसे जिंदगी भर के लिए सबक भी मिल गया। शिकायत पर सोमवार को सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) प्रयागराज की टीम ने स्टेनो राहुल और वार्डब्वाय आलोक श्रीवास्तव को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ एक बार फिर सीएमओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। दोनों की गिरफ्तारी पर विभागीय कर्मचारियों में खलबली मची रही। स्टेनो और वार्डब्वाय के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा लिखा गया है।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान जा रही किशोरी को बिहार पुलिस ले गई, वाट्सएप-इंस्टाग्राम पर युवक से करती थी बात, ट्रेन से प्रयागराज में पकड़ी गई थी

    डिप्टी सीएमओ को भी नहीं छोड़ा

    बताया गया है कि प्रतापगढ़ के डिप्टी सीएमओ डा. अखिलेश जायसवाल चार अगस्त से एक सितंबर 2025 तक अस्वस्थ रहे। इस कारण उन्हें वेतन नहीं मिला था। दो सितंबर 2025 को उन्होंने सीएमओ के सामने इसके संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। तब सीएमओ ने वेतन बाबू केके को आदेशित किया। दो दिन बाद वह बाबू से मिले तो उसने बताया कि मेडिकल संबंधी सभी प्रपत्र स्टेनो राहुल के पास हैं। उनको प्रार्थना पत्र दीजिए। डिप्टी सीएमओ जब स्टेनो राहुल से मिले तो उसने 10 हजार रुपये की मांग की। इससे वह हैरत में पड़ गए और फिर उसे सबक सिखाने के लिए प्रयागराज विजिलेंस आफिस पहुंच गए, शिकायत की। गोपनीय जांच में शिकायत सही पाई गई।

    यह भी पढ़ें- Roadways Bus Fare Hike : लखनऊ व अयोध्या की दूरी 30 किमी बढ़ी, 39 रुपये बढ़ा किराया, इन जिलों का भी बढ़ा किराया

    10 हजार रुपये लेते पकड़ा

    इसके बाद सोमवार को विजिलेंस टीम ने सीएमओ कार्यालय प्रतापगढ़ पहुंचकर स्टेनो राहुल और आउट सोर्सिंग कर्मचारी (वार्डब्वाय) आलोक श्रीवास्तव को डिप्टी सीएमओ से 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दोनों को मंगलवार को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj News : धूमनगंज में BCA की छात्रा ने फंदे पर लटककर दी जान, भाई ने कालेज नहीं जाने पर जताई थी नाराजगी

    घूस की मांग करने पर हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत

    उधर, एसपी विजिलेंस ने अपील की है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है हेल्प लाइन नंबर 9454404859 और 9454401866 पर भी शिकायत कर सकते हैं। शिकायत पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- BOB के लोन अधिकारी को कुत्ते ने दौड़ाया, बचने को भागे तो सड़क पर गिर गए, नगर निगम की कूड़ा गाड़ी के कुचलने से मौत

    पुलिसकर्मी से घूस लेते पकड़ी गई थीं स्वास्थ्य अधिकारी

    एक साल पहले 19 जुलाई 2024 को प्रतापगढ़ सीएमओ कार्यालय में तैनात स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भावना भारतीय को 40 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया था। इन्होंने एक पुलिसकर्मी से ही मेडिकल प्रतिपूर्ति के लिए पैसे मांग लिए थे।