Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान जा रही किशोरी को बिहार पुलिस ले गई, वाट्सएप-इंस्टाग्राम पर युवक से करती थी बात, ट्रेन से प्रयागराज में पकड़ी गई थी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:49 PM (IST)

    प्रयागराज में पाकिस्तान जाने की योजना बना रही बिहार की एक किशोरी को सीडब्ल्यूसी ने पुलिस को सौंप दिया। जांच में पता चला कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती एक पाकिस्तानी युवक से हुई थी। परिवार के विरोध के बाद वह घर से भाग गई थी। बिहार पुलिस अब मामले की जांच करेगी और पुराने चैट को रिकवर करने का प्रयास करेगी।

    Hero Image
    पाकिस्तान जा रही किशोरी को महाबोधि एक्सप्रेस से प्रयागराज में पकड़ी गई किशोरी को लेकर बिहार पुलिस रवाना हो गई।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाबोधि एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12397) से दिल्ली और फिर वहां से पंजाब के रास्ते पाकिस्तान जाने की योजना बनाकर घर से भागी किशोरी को सीडब्ल्यूसी ने पुलिस को सौंप दिया है। सोमवार को बिहार पुलिस किशोरी को लेने के लिए प्रयागराज पहुंची थी और सीडब्ल्यूसी के समक्ष आवेदन कर बच्ची को अपने साथ ले गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के साथ किशोरी के परिजन भी प्रयागराज आए थे। इस मामले में अब आगे की जांच बिहार पुलिस ही करेगी। किशोरी बिहार के नवादा जिले की रहने वाली है और उसकी गुमशदगी की रिपोर्ट नवादा के पकरीबरवां थाने में दर्ज है।

    पूछताछ में पता चला कि छात्रा दसवीं कक्षा तक पढ़ी है। इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात पंजाब की एक युवती से हुई, जिसने उसे एक पाकिस्तानी युवक से जोड़ा था। चैटिंग और वीडियो कालिंग पर जब परिवारीजनों ने प्रतिबंध लगाया तो किशोरी ने घर छोड़ दिया था और पंजाब में युवती के पास जा रही थी, जहां से वह पाकिस्तानी युवक के पास जाती। जांच में यह साफ हो गया है कि पंजाब की रहने वाली किसी युवती ने ही किशोरी की दोस्ती पाकिस्तानी युवक से कराई है।

    पांच सितंबर को बिहार पुलिस ने आरपीएफ प्रयागराज को सूचना दी थी कि एक किशोरी बुर्का पहनकर घर से निकली है। महाबोधि एक्सप्रेस से जंक्शन पहुंची तो किशोरी को ट्रेन से नीचे उतारा गया, हालांकि इस बीच पाकिस्तानी युवक ने किशोरी को इंस्टाग्राम व वाट्सएप पर ब्लाक कर दिया। जांच एजेंसियां अभी भी पुराने चैट को रिकवर करेंगी और मामले की तह तक जाने का प्रयास करेंगी।