Prayagraj News : धूमनगंज में BCA की छात्रा ने फंदे पर लटककर दी जान, भाई ने कालेज नहीं जाने पर जताई थी नाराजगी
प्रयागराज के धूमनगंज में 17 वर्षीय बीसीए छात्रा स्नेहा तिवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि कालेज नहीं जाने पर भाई ने नाराजगी जताई थी। कौशांबी निवासी स्नेहा अपने भाइयों के साथ किराए पर रहती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर के धूमनगंज में किराए पर रहने वाली 17 वर्षीय बीसीए की छात्रा स्नेहा तिवारी ने फंदे पर लटककर जान दे दी। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि स्नेहा कुछ दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी, जिस पर बड़े भाई ने नाराजगी जताई थी। इसी के बाद छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। उधर, छात्रा की मौत से परिवार में मातम छाया रहा।
बताया गया है कि कौशांबी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के रूसहाई गांव निवासी मनोज कुमार तिवारी किसान हैं। उनकी बेटी स्नेहा धूमनगंज के हरवारा मुहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहती थी। वह झलवा स्थित केपी उच्च शिक्षा संस्थान में बीसीए की छात्रा थी।
यह भी पढ़ें- BOB के लोन अधिकारी को कुत्ते ने दौड़ाया, बचने को भागे तो सड़क पर गिर गए, नगर निगम की कूड़ा गाड़ी के कुचलने से मौत
स्नेहा के साथ उसका भाई सचिन और देवेंद्र भी रहकर पढ़ते हैं। बताया गया है कि रविवार रात भाई ने स्नेहा ने पूछा कि वह कालेज क्यों नहीं जा रही है। इस पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। इस पर भाई ने नाराजगी जताई थी।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में तेंदुआ का युवक पर हमला, हाथ में पंजा मारकर किया घायल, वन विभाग की टीम ने पकड़ने को बिछाया जाल
सोमवार सुबह दोनों भाई उठे तो स्नेहा के कमरे का दरवाजा बंद था। आवाज लगाने पर कोई उत्तर नहीं मिला तो खिड़की से झांका तो स्नेहा को फंदे पर लटकते देख हतप्रभ रह गए। खबर पाकर धूमनगंज पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच की। कमरे से काेई सुसाइड नोट नहीं मिला।
इस संबंध में इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि कालेज नहीं जाने और पढ़ाई को लेकर ही बड़े भाई ने कुछ कहा था। इसके बाद छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।