Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roadways Smart Card : यूपी रोडवेज के डिजिटल MST कार्ड से आसान होगी यात्रा, कार्यालय के नहीं लगाने होंगे चक्कर, जानें प्रक्रिया

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:48 PM (IST)

    Roadways Smart Card रोडवेज ने एमएसटी के लिए स्मार्ट कार्ड सुविधा शुरू की है जिससे यात्रियों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्रतापगढ़ डिपो से 73 बसें चलती हैं 163 एमएसटी धारक हैं। महीने के अंत में एक नया काउंटर खुलेगा जहां आनलाइन आवेदन के बाद एमएसटी जारी की जाएगी। एमएसटी एक्सपायर होने के आठ दिन के भीतर नया बनवाने पर किराए में छूट मिलेगी।

    Hero Image
    Roadways Smart Card यूपी रोडवेज यात्रियों के लिए डिजिटल एमएसटी कार्ड ऑनलाइन बस पास

    संसू, जागरण, प्रतापगढ़।  Roadways Smart Card रेलवे की तरह रोडवेज भी डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रहा है। यात्रियों के हाथ में अब साधारण की जगह 'स्मार्ट कार्ड' होगा। परिवहन निगम ने एमएसटी (Monthly Season Ticket) के लिए स्मार्ट कार्ड की सुविधा शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करना होगा आवेदन 

    Roadways Smart Card इस डिजिटल कार्ड के माध्यम से यात्रियों को अब एमएसटी पास बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पल भर में ही कार्ड जारी हो जाएगा। इसके लिए यात्रियों को पहले आवेदन करना होगा। इसके बाद एमएसटी जारी होगी।

    यह भी पढ़ें- आजमगढ़ के जिला समाज कल्याण अधिकारी ने प्रतापगढ़ में की आत्महत्या, फंदे से लटकी मिली लाश, क्या घरेलू कलह थी वजह, हो रही जांच

    प्रतापगढ़ में 163 MST धारक हैं

    प्रतापगढ़ डिपो से करीब 73 बसों का संचालन होता है। यहां से प्रयागराज, दिल्ली, वाराणसी, रायबरेली, लखनऊ आदि रूटों पर बसें संचालित की जाती हैं। प्रतापगढ़ डिपो से करीब 163 एमएसटी धारक जुड़े हैं। इसमें से अधिक यात्री प्रयागराज और लालगंज रूट पर यात्रा करते हैं।

    यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में ही कर सकेंगे शारीरिक शिक्षा से परास्नातक, राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध इस कालेज को अनुमति मिली

    कैसे बन सकेगी डिजिटल MST

    Roadways Smart Card अभी तक एमएसटी मैन्युवल में डिपो से बनती थी। अब इसमें बदलाव किया जा रहा है। माह के अंत में डिपो में एक अलग से काउंटर खुलेगा। इसमें लखनऊ की संस्था के दो स्टाफ बैठेंगे। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक यहां केवल एमएसटी बनेगा।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में बिजली के टावर पर चढ़ गया युवक, बोला- मुझे कुछ होगा तो इसकी जिम्मेदार होगी पुलिस..., वजह थी यह

    18 दिन का जमा करना होगा किराया

    इसके लिए आवेदक को आनलाइन करना होगा। माह भर का 18 दिन का किराया जमा होगा। इसके एवज में एक माह की (मासिक सीजनल टिकट) तत्काल जारी की जाएगी। उदाहरण के तौर पर प्रतापगढ़ डिपो से लालगंज का किराया 47 रुपये है। माह भर का एमएसटी बनाने के लिए कुल 1,747 रुपये जमा किया जाएगा। इसी तरह से अन्य रूटों का निर्धारण किया गया है।

    यह भी पढ़ें- UP के इस जिले में तेंदुआ की दहशत, काफी प्रयास के बाद भी वन विभाग नहीं पकड़ सका, ग्रामीणों ने DM से लगाई मदद की गुहार

    क्या कहते हैं रोडवेज के अधिकारी 

    सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ डिपो पर आने वाले दिनों में आनलाइन व्यवस्था के तहत एमएसटी जारी की जाएगी। इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Urea Crisis : आठ घंटे कड़ी धूप में लाइन में लगे रहे किसान, पुलिस के बिना नहीं बांटी यूरिया, प्रयागराज के अधिकारी उदासीन

    50 रुपये मिलेगी छूट

    एमएसटी के एक्सपायर होने के आठ दिन के भीतर नया बनवाने पर यात्रियों को कुल किराये में 50 रुपये की छूट दी जाएगी। इससे यात्रियों को और सहूलियत मिलेगी। अधिक से अधिक यात्री एमएसटी का लाभ लें, इसके लिए यात्रियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।