Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urea Crisis : आठ घंटे कड़ी धूप में लाइन में लगे रहे किसान, पुलिस के बिना नहीं बांटी यूरिया, प्रयागराज के अधिकारी उदासीन

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:49 PM (IST)

    प्रयागराज में यूरिया की किल्लत बढ़ती जा रही है। किसान एक बोरी यूरिया के लिए सुबह 5 बजे से साधन सहकारी समिति लेड़ियारी में लाइन में लगे रहे पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। महिलाओं तक को खाद के लिए कतार में देखा गया। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस के नहीं आने से वितरण नहीं हो पाया।

    Hero Image
    प्रयागराज के लेड़ियारी साधन सहकारी समिति पर खाद लेने के लिए लाइन में खड़े किसान। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जिले में यूरिया की किल्लत बढ़ती जा रही है। साधन सहकारी समितियों में यूरिया का समय से वितरण नहीं हो रहा है। वहीं प्राइवेट दुकानों के गोदाम खाली हो गए हैं। अधिकारी अपनी-अपनी समस्याएं बताकर किनारा कर रहे हैं। जबकि, किसानों को एक-एक बोरी यूरिया के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...इसलिए किसानों को लौटाया, क्योंकि पुलिस नहीं पहुंची थी 

    गुरुवार को यमुनापार स्थित लेड़ियारी साधन सहकारी समिति से सिर्फ इसलिए किसानों को लौटा दिया गया, क्याेंकि पुलिस नहीं आई थी। साधन सहकारी समिति लेड़ियारी में सुबह पांच बजे से ही किसान पहुंच गए थे। ऐसा न हो कहीं यूरिया खत्म हो जाए, इसलिए लोग अपने दूसरे कामकाज छोड़कर आए थे। महिलाएं तक यूरिया के लिए कतारबद्ध दिखीं। भूख-प्यास ने बेहाल कर रखा था, फिर भी कोई अपनी जगह से हिला नहीं।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj News : झूंसी में सेना की 75 एकड़ जमीन खाली कराई जाएगी, नाप-जोख के बाद लगाए लाल निशान, भवन स्वामियों को अल्टीमेटम

    किसान बोले- यूरिया नहीं मिली तो धान फसल खराब हो जाएगी

    रामरती, सूरज, दिवाकर, अंबिका, सीता देवी ने बताया कि यूरिया के अभाव में धान की फसल पीली पड़ रही है। कई दिन चक्कर लगाए, हर बार खाली हाथ जाना पड़ा। आज समिति में खाद उपलब्ध है। फिर भी वितरण में हीलाहवाली हो रही है। कुछ दिन और यूरिया न मिली तो पूरी फसल चौपट हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj Flood News : गंगा-यमुना में बाढ़ से प्रभावित इलाकों के पीड़ितों को मिलेगी आर्थिक सहायता, सर्वे शुरू

    जिन्हें टोकन मिला, उन्हें भी नहीं मिली यूरिया

    उधर, जैसे-जैसे सूरज चढ़ रहा था, वैसे-वैसे किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही थी। घंटों से इंतजार कर रहे अन्नदाताओं में आक्रोश भी था, जिसे देख कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई समिति पर पहुंचा ही नहीं। नतीजा, करीब 100 किसानों को टोकन बांटने के बाद सचिव समिति बंद करके चलते बने। जिन्हें टोकन दिया गया था, उन्हें भी यूरिया नहीं दी गई। आखिर में किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- आजमगढ़ के जिला समाज कल्याण अधिकारी ने प्रतापगढ़ में की आत्महत्या, फंदे से लटकी मिली लाश, क्या घरेलू कलह थी वजह, हो रही जांच

    जरा ये बयान पढ़ें... व्यस्ता के कारण नहीं पहुंची पुलिस

    एसआइ जय प्रकाश सिंह का कहना है कि व्यस्तता के चलते साधन सहकारी समिति में पुलिस नहीं पहुंच पाई। शुक्रवार को वितरण कराया जाएगा। लेड़ियारी ही नहीं किसान सेवा सहकारी समिति घूरपुर में भी कुछ यही हाल रहा। इसी तरह गंगापार व यमुनापार की अन्य समितियों में भी यूरिया की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या आपको पता है... प्रयागराज में 12 जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनें नहीं रुकतीं, अब नई राजधारी एक्सप्रेस से भी मायूसी, क्या है कारण