Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा की दो ग्राम पंचायतों में 20 को होगा पंचायत उपचुनाव, 19 को रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Thu, 16 Dec 2021 10:42 AM (IST)

    छह ब्लाक कार्यालयों पर पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्रवाई पूरी हो गई है। 29 पंचायत सदस्यों के निर्विरोध बनने का रास्ता भी साफ हो गया है। अब प्रधान पद पर दो ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा।

    Hero Image
    19 को ब्लाक कार्यालयों से रवाना होंगी चार पोलिंग पार्टियां।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। अमरोहा में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 20 द‍िसंबर को दो ग्राम पंचायतों में होगा। जिसको शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। 19 को मतदान कराने के लिए चार पोलिंग पार्टियों को ब्लाक कार्यालयों से रवाना किया जाएगा। इसमें तीन पार्टी एक गांव व एक दूसरे गांव में चुनाव कराएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद के छह ब्लाक कार्यालयों पर पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्रवाई पूरी हो गई है। 29 पंचायत सदस्यों के निर्विरोध बनने का रास्ता भी साफ हो गया है। अब प्रधान पद पर दो ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। हसनपुर ब्लाक की नूरपुर खुर्द ग्राम पंचायत में 917 व मिट्ठेपुर कला में 2230 मतदाता 20 दिसंबर को अपना प्रधान चुनेंगे। चुनाव को निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए प्रशासन ने चार पोलिंग पार्टियां बनाई हैं। इनमें से तीन पार्टियां मिट्ठेपुर में चुनाव कराएंगी। यहां पर तीन बूथ बनाए गए हैं। नाजरपुर खुर्द में एक ही पार्टी रहेगी।

    मिट्ठेपुर कला में ये हैं प्रधानी के 17 उम्मीदवार : आकिल, आबिद अली खां, इकरारुद्दीन, कल्लो, खानबी, गब्बर खां, जासमीन, तय्यब खां, तालिब खां, ध्यान अली, फरमान अली, बब्लू, बैजूल, मो.इमरान, रिजवाना, रुखसार, सैजुद्दीन। नूरपुर खुर्द में ये हैं प्रधानी के उम्मीदवारदीपक कुमार, संजीता, राजपाल प्रजापति, सुमन।

    दो ग्राम पंचायतों में 20 को चुनाव होगा। जिसके लिए चार पोलिंग पार्टी बनाई गई हैं। सभी को चुनाव के बारे में अवगत करा दिया गया है। सभी जगह पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

    कल्लू सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

    यह भी पढ़ें :-

    व‍िधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में रुपये लेकर पद द‍िलाने का ऑड‍ियो वायरल, मांगा स्पष्टीकरण

    बैंक उपभोक्‍ता दें ध्‍यान, आज और कल बंद रहेंगे ये बैंक, न‍िजीकरण के व‍िरोध में कर्मचारी करेंगे हड़ताल

    इन पांच राश‍ियों के लोगों की आज चमक सकती है क‍िस्‍मत, यहां पढ़ें आज का राश‍िफल

    देश से आतंक को खत्म करने के लिए तब्लीगी जमात पर लगाया जाए प्रतिबंध : डाॅ. प्रवीण तोगड़िया