बैंक उपभोक्ता दें ध्यान, आज और कल बंद रहेंगे ये बैंक, निजीकरण के विरोध में कर्मचारी करेंगे हड़ताल
Bank Strike News यूनाइटेड फोरम के सदस्य लगातार बैंकों के निजीकरण न करने और बैंकिंग अधिनियम 2021 में संशोधन को लेकर आंदोलनरत हैं। गुरुवार व शुक्रवार को दो की हड़ताल रहेगी। इससे बैंकों में लेनदेन पूरी तरह ठप रहेगा।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। बैंकों के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर गुरुवार व शुक्रवार को दो की हड़ताल रहेगी। इससे बैंकों में लेनदेन पूरी तरह ठप रहेगा। आनलाइन पर ही बैंकिंग निर्भर रहेगी। 16 व 17 दिसंबर को हड़ताल क्रमश: इंडियन बैंक सिविल लाइंस व मुख्य शाखा भारतीय स्टेट बैंक में होगी। इससे एटीएम के भरोसे ही बैंकिंग रहेगी।
हड़ताल से एक दिन पूर्व पंजाब नेशनल बैंक की सिविल लाइंस शाखा पर प्रदर्शन किया गया। यूनाइटेड फोरम के सदस्य लगातार बैंकों के निजीकरण न करने और बैंकिंग अधिनियम 2021 में संशोधन को लेकर आंदोलनरत हैं। सरकार ने शीतकालीन अधिवेशन में बैंकिंग अधिनियम बिल 2021 को संशोधन करने की घोषणा की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बैंक बड़े-बड़े घरानों को सौंपने के बाद कर्मियों का शोषण बढ़ेगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि निजीकरण वापस नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज होगा। इस दौरान जगदीश सिंह, संजीव मित्तल, सचिन चौधरी, संजय रस्तोगी, नवनीत कुमार, सतप्रीत सिंह, नवनीत राजवंशी, सुरभि शर्मा, आशू चौधरी, कपिल देव, अनूप शर्मा, एसके पांडे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
मांगों को लेकर शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन : अमरोहा के गजरौला में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ को सौंपा है। शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल खंड शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचा और ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा, शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने की व्यवस्था, मृतक आश्रितों के योग्यता अनुसार नियुक्ति, शिक्षकों का लंबित वेतन एरियर भुगतान, सातवें वेतन आयोग की संस्तुति के आधार पर वेतन आदि मांगे पूरी करने की मांग की। जिला मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि शिक्षक पूरी कर्मठता से अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं। इसके बाद भी सरकार शिक्षकों की मांग पूरी नहीं कर पा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।