मुरादाबाद में युवती की हत्या, परिवार से मिले डीएम और एसएसपी, दो लाख रुपये का चेक भी सौंपा
पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की तात्कालिक मदद प्रदान की गई। नेताओं ने भी घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। पुलिस ने परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

मुरादाबाद, जेएनएन। मझोला थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका की हत्या के बाद शहर में सनसनी फैल गई थी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के साथ ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मृतका के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान अफसरों ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया। अफसरों ने मृतका के परिवार को तात्कालिक आर्थिक मदद प्रदान करते हुए दो लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया।
जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार से कहा कि जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। वहीं एसएसपी ने जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया। अफसरों के द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद नगीना से बसपा के सांसद गिरीश चंद्र ने भी परिवार से मिलने पहुंचकर मदद का पूरा भरोसा दिया। पूर्व राज्य सभा सदस्य वीर सिंह, सपा सांसद डाॅॅक्टर एसटी हसन भी युवती के परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया। हालांकि नेताओं ने पीड़ित परिवार को कोई विशेष रूप से मदद नहीं प्रदान की। केवल न्याय दिलाने का आश्वासन देकर चले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।