Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : अब लीजिए जर्म फ्री डिस्पोजेेबल बेडरोल, रेलवे स्‍टेशन पर कराई गई व्‍यवस्‍था

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 09:50 AM (IST)

    Railway germ free disposable bedroll रेलवे यात्री अब रेलवे स्‍टेशन के स्‍टॉल से जर्म फ्री डिस्पोजेेबल बेडरोल ले सकेंगे। अभी फ‍िलहाल नई दिल्ली दिल्ली और निजामुद्दीन स्टेशन पर ही यह सुव‍िधा मुहैया कराई जा रही है। बाद में अन्‍य रेलवे स्‍टेशनों पर भी इसकी शुरुआत की जाएगी।

    Hero Image
    एसी कोच से बेडरोल के साथ पर्दे आदि भी हटा द‍िए गए थे।

    मुरादाबाद, जेएनएन। रेलवे भले ही एसी में सफर करने वाले यात्रियों को बेडरोल नहीं उपलब्ध करा रहा है, लेकिन यात्री जर्म फ्री डिस्पोजेबल बेेडरोल खरीद सकते हैं। यह बेड रोल जर्म फ्री सिस्टम वाले उपकरण में रखे जाएंगे। उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने नई दिल्ली, दिल्ली और निजामुद्दीन स्टेशन पर इस सुविधा की शुरुआत करा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमण के कारण 22 मार्च 2020 से ट्रेन संचालन बंद कर दिया गया था। इससे पूर्व ही 15 मार्च 2020 से सभी ट्रेनों के एसी कोच से बेडरोल के साथ पर्दे आदि भी हटा द‍िए गए थे। वर्तमान में चलने वाली नियमित ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को रेलवे द्वारा बेेडरोल नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है। पर्दा भी नहीं लगाया गया है। जबकि एसी में सफर करने वाले यात्रियों की ओर से बेडरोल उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। कोरोना संक्रमण फैलने के डर से रेलवे बेेडरोल उपलब्ध नहीं करा रहा है। उत्तर रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए जर्म फ्री डिस्पोजेबल बेेडरोल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। यात्रियों को इसे स्टेशन पर खरीदना पड़ेगा। बेेडरोल को जर्म फ्री रखने के लिए आधुनिक उपकरण की व्यवस्था की गई है।

    उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इसके अलावा रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए सैनेटाइजर हैंडवॉश, मास्क आदि की व्‍यवस्‍था कर दी गई है। यात्री इसे रेलवे स्टेशन के स्टॉल से खरीद सकते हैं। रेलवे प्रत्येक वस्तु की कीमत निर्धारित की है। इससे रेलवे को एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। योजना के सफल होने पर यह सुविधा अन्य स्टेशनों पर उपलब्‍ध कराई जाएगी।  

    यह भी पढ़ें 

    Moradabad Today Horoscope : व्‍यर्थ के धन खर्च से बचें, जीवनसाथी से तनाव रहेगा, जान‍िए कैसा रहेगा आज का द‍िन

    यूपी की 10 साल से ज्‍यादा पुरानी बसें अब नहीं जा पाएंगी द‍िल्‍ली, टोल प्‍लाजा पर लगा रहा ब्रेक

    Assassination in Moradabad : युवती की हत्‍या में पुलिस को म‍िले अहम सुराग, बाइक पर आई नजर