Move to Jagran APP

बीएसएनएल उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत, मात्र 197 रुपये का रीचार्ज कर छह महीने तक रहें टेंशन फ्री, यहां पढ़ें पूरी ड‍िटेल

BSNL latest recharge plan बीएसएनएल अपने उपभोक्‍ताओं के ल‍िए लगातार नए-नए प्‍लान लेकर आ रहा है। अब बीएसएनएल ने सबसे सस्‍ता वैल‍िड‍िटी प्‍लान जारी क‍िया है। इससे उपभोक्‍ता कई सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे और छह महीने तक तनाव मुक्‍त भी रहेंगे।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 05 Apr 2021 05:52 AM (IST)Updated: Mon, 05 Apr 2021 05:52 AM (IST)
बीएसएनएल उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत, मात्र 197 रुपये का रीचार्ज कर छह महीने तक रहें टेंशन फ्री, यहां पढ़ें पूरी ड‍िटेल
यह प्‍लान उन्‍हें छह माह तक टेंशन फ्री रखेगा।

मुरादाबाद, जेएनएन। BSNL latest recharge plan : नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद बीएसएनएल राजस्व वसूली के नए लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभी से जुट गया है। मोबाइल उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए आकर्षक प्लान लाने शुरू कर द‍िए हैं। अब 197 रुपये का प्लान जारी क‍िया गया है। इस प्‍लान के तहत र‍िचार्ज कराने पर उपभोक्‍ताओं बहुत सी सेवाएंं म‍िलेंगी। यह प्‍लान उन्‍हें छह माह तक टेंशन फ्री रखेगा।

loksabha election banner

सभी मोबाइल कंपनियों के प्री पेड मोबाइल उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह वैलिडिटी बढ़ाने के लिए 70 रुपये तक खर्च कर करने पड़ते हैं। इसके अलावा कॉल करने व इंटरनेट चलाने के लिए अलग प्लान पर रुपये खर्च करने पड़ते हैं। बीएसएनएल उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कुछ नए प्लान लेकर आया है। इसके अलावा अप्रचलित प्लान को बंद करने भी घोषणा की है। प्री पेड उपभोक्ता के लिए 197 रुपये का प्लान जारी क‍िया है। यह प्लान लेने के बाद छह माह तक मोबाइल उपभोक्ताओं को वैलिडिटी म‍िलती रहेगी। इसके साथ ही 18 दिन तक उपभोक्ता को प्रत्येक दिन दो जीबी डाटा मिलेगा, जो दस एमबीपीएस की गति से चलेगा। दो जीबी खत्म हो जाने के बाद भी 80 केवीपीएस के गति से इंटरनेट चलेगा। इस दौरान प्रत्येक दिन सौ एसएमएस भी फ्री में मिलेगा। 18 दिन तक सभी नेटवर्क पर फ्री कॉल की सुविधा उपलब्ध होगी। इस दौरान फ्री में म्यूजिक एप को एक्सेस कर म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। 18 दिन के बाद कॉल करने का रिचार्ज नहीं कराने पर भी बाहर से कॉल आते रहेंगे। बीएसएनएल ने रविवार से चार अप्रचिलत प्लान को बंद कर द‍िया है। इसमें 47 रुपये, 109 रुपये, 998 रुपये, 1098 रुपये का प्लान शामिल है। यह जानकारी डीजीएम बीके शर्मा ने दी।

यह भी पढ़ें :-

Panchayat Election 2021 : होमगार्ड भी कर सकते हैं चुनाव के ल‍िए दावेदारी, महिला-पुरुष दोनों श्रेणी में नामांकन भर सकते हैं किन्नर, देखें गाइड लाइन

Indian Railways : रेलवे कर्मियों को आफ‍िस का काम मोबाइल से करने के ल‍िए म‍िलेगा प्रश‍िक्षण, इस महीने एचआरएमएस पर रोक

Dehradun Shatabdi Express coach fire case : देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में आग सिगरेट से लगी थी, सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, यात्री ने जलती हुई सिगरेट कूड़ेदान में डाल दी थी

पढ़ने से लेकर सोने और खेलने का टाइम टेबल बनेगा बोर्ड परीक्षा में सफलता का आधार, आइये जानते हैं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कैसे तैयारी करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.