Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Shatabdi Express coach fire case : देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में आग सिगरेट से लगी थी, सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, यात्री ने जलती हुई सिगरेट कूड़ेदान में डाल दी थी

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 04 Apr 2021 04:10 PM (IST)

    Dehradun Shatabdi Express coach fire case नई दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने का राज सीसीटीवी फुटेज से खुल गया है। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने जांच पूरी करके रिपोर्ट सौंप दी है। आग लगने का कारण जलती हुई सिगरेट को माना गया है।

    Hero Image
    बिना बुझाए कूड़ेदान में फेंकी गई सिगरेट से लगी थी आग, जांच के लिए आगरा भेजा गया बोगी का नमूना।

    मुरादाबाद, जेएनएन। Dehradun Shatabdi Express coach fire case : नई दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने का राज सीसीटीवी फुटेज से खुल गया है। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने जांच पूरी करके रिपोर्ट सौंप दी है। आग लगने का कारण जलती हुई सिगरेट को माना गया है।जलती सिगरेट को कूड़ेदान में फेंका गया था जिसकी वजह से आग लगी थी। फुटेज के आधार पर सिगरेट पीने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है। दूसरी ओर उत्तराखंड सरकार ने आग लगे कोच के नमूने को जांच के लिए फोरेंसिक लैब आगरा भेजा है। फोरेंसिक लैब की जांच रिपोर्ट के बाद वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 मार्च को नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस रायवाला-कासरो स्टेशन के बीच गुजर रही थी, इस दौरान ट्रेन के कोच संख्या सी-5 में आग लग गई थी। सहायक चालक ने कोच को काटकर ट्रेन से अलग कर दिया था। जिससे ट्रेन की अन्य बोगी में आग लगने से बच गई थी। उत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने मुख्यालय के चार अधिकारियों की टीम घटना की जांच सौंपी थी। उत्तराखंड सरकार की फोरेंसिक टीम ने भी जले हुए कोच से नमूने एकत्रित किए। रेलवे की टीम ने फोरेंसिक लैब की जांच रिपोर्ट से पहले ही अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। कोच संख्या सी-चार की सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि शौचालय गए व्यक्ति ले कूड़ेदान में जलती हुई सिगरेट फेंक दी थी। जिससे कोच में आग लगी थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर फुटेज में दिखने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। दूसरी ओर आग लगाने का वास्तविक कारण पता लगाने के लिए उत्तराखंड फोरेंसिक टीम ने नमूने को केंद्रीय फोरेंसिक लैब आगरा भेजा है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि उत्तर रेलवे मुख्यालय की टीम ने जांच रिपोर्ट में जलती हुई सिगरेट को कूड़ेदान में फेंकने से शताब्दी एक्सप्रेस कोच में आग लगना माना है। उत्तराखंड फोरेंसिक टीम ने नमूने को जांच के लिए आगरा लैब भेजा है। वहां से अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं मिली है।