Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: 5 हजार स्कूलों के विलय को HC की हरी झंडी, पूर्व कृषि मंत्री आनंद सिंह का निधन

    (Allahabad High Court) इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने आज योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Government) सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Shiksha Vibhag) के पांच दजार स्कूलों के विलय को वैध ठहराते हुए बड़ा फैसला सुनाया है। पूर्व कृषि मंत्री आनंद सिंह का आज निधन हो गया है। (Uttar Pradesh Top Six News Headlines Today) उत्तर प्रदेश में 6 बजे तक 6 बड़ी खबरें एक नजर में...

    By Sakshi Gupta Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 07 Jul 2025 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तर प्रदेश में 6 बजे तक 6 बड़ी खबरें।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने आज योगी आदित्यनाथ सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के पांच हजार स्कूलों के विलय को वैध ठहराते हुए बड़ा फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट के फैसले से सरकार को बड़ी राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने सरकार के फैसले के खिलाफ 51 बच्चों की याचिका खारिज कर दी। सीतापुर के बच्चों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

    न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था।

    सरकार 16 जून 2025 को आदेश जारी किया गया था। इसके तहत कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक स्कूलों को आसपास के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समायोजित किया जाना है। इस आदेश को सीतापुर के साथ पीलीभीत के लोगों ने भी चुनौती दी थी। (पढ़ें पूरी खबर)

    पूर्व कृषि मंत्री आनंद सिंह का निधन

    पूर्व कृषि मंत्री व पूर्व सांसद आनंद सिंह का रविवार देर रात लखनऊ में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर से जिले में शोक की लहर दौड़ गई।

    गोंडा में मनकापुर कोट पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वर्तमान में उनके पुत्र कीर्तिवर्धन सिंह गोंडा से भाजपा सांसद और भारत सरकार में विदेश राज्य मंत्री के पद पर कार्यरत हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

    ढाबों पर डिस्प्ले होगा लाइसेंस, भंडारों का प्रसाद चखेंगे अफसर

    सावन मास में कांवड़ियों की राह में किसी प्रकार का विघ्न न पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्याप्त प्रबंध के आदेश दिए हैं। शासन के आदेश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग भी हरकत में आ गया है।

    मैनपुरी जिले की सीमा में पड़ने वाले सभी ढाबों और खाद्य सामग्री से संबंधित दुकानाें पर लाइसेंस को डिस्प्ले करना होगा। इतना ही नहीं, मार्ग में संचालित होने वाले भंडारों का प्रसाद भी अफसर चखेंगे।

    बता दें कि 11 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो रही है। भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के उद्देश्य से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर यात्रा का हिस्सा बनते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

    आजमगढ़ में तांत्रिक ने शौचालय का पानी पि‍लाकर दबाया गला

    कंधरापुर थाना क्षेत्र की पहलवानपुर गांव में तांत्रिक ने विवाहिता की गला दबा दबाया, ज‍िससे हालत खराब होने के बाद अस्पताल में दम तोड़ द‍िया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखते ही तांत्रिक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।

    पहलवान पुर गांव निवासी 34 वर्षीय अनुराधा यादव की शादी हुए लगभग 10 साल हो गए, लेकिन कोई बच्चा नहीं हुआ। रविवार को अपनी मां के साथ तांत्रिक के पास पहुंची तो तांत्रिक ने यह कहते हुए कि इस पर कोई बड़ी छाया है पहले शौचालय का पानी पिलाया, उसके बाद मुंह बंद कर गला दबाया, जिससे अस्‍पताल में उसकी मौत हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)

    हाथ के टैटू से पकड़ा गया बच्चियों संग दरिंदगी करने वाला

    बहराइच के सुजौली इलाके में बालिकाओं को अगवा कर उनकी पिटाई व दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के हाथ में बने टैटू व उसके पास दो मोबाइल होने की जानकारी के बाद पुलिस आरोपित के गिरेबां तक पहुंची।

    पकड़ा गया आरोपित सुजौली का ही रहने वाला है। आरोपित के मोबाइल में बच्चियों की अश्लील फोटो व वीडियो भी पाई गई है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थी। (पढ़ें पूरी खबर)

    तीर्थ पुरोहित दंपति हत्याकांड में पति-पत्नी समेत 6 आरोपी दोषी करार

    वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के कालीमहाल मोहल्ला में तीर्थ पुरोहित केके उपाध्याय तथा उनकी पत्नी ममता उपाध्याय की हत्या के चर्चित मामले में सोमवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट (द्वितीय) के न्यायाधीश सुनील कुमार ने पति-पत्नी समेत छह अभियुक्तों को दोषी करार दिया।

    अदालत द्वारा दोषी करार अभियुक्तों में मृतक राजेन्द्र उपाध्याय, पूजा मिश्रा (उपाध्याय), रजत उपाध्याय, रामविचार उपाध्याय, महेंद्र प्रताप राय व अच्छे लाल उर्फ नजमुल हसन शामिल हैं। अदालत ने इन अभियुक्तों के खिलाफ सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए नौ जुलाई की तिथि मुकर्रर करते हुए सभी को जेल भेज दिया। (पढ़ें पूरी खबर)