Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: आजमगढ़ में तांत्रिक ने शौचालय का पानी पि‍लाकर दबाया गला, वि‍वाह‍िता की मौत के बाद खुद पहुंच गया पुलिस थाना

    आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में एक तांत्रिक ने विवाहिता अनुराधा यादव की गला दबाकर हत्या कर दी। अनुराधा जिसकी शादी को 10 साल हो गए थे और कोई बच्चा नहीं था अपनी मां के साथ तांत्रिक के पास गई थी। तांत्रिक ने उस पर छाया होने की बात कहकर पहले शौचालय का पानी पिलाया और फिर गला दबाया जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:26 PM (IST)
    Hero Image
    कंधरापुर के पहलवानपुर में मृतक अनुराधा के रोते विलखते स्वजन। जागरण

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र की पहलवानपुर गांव में तांत्रिक ने विवाहिता की गला दबा दबाया, ज‍िससे हालत खराब होने के बाद अस्पताल में दम तोड़ द‍िया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखते ही तांत्रिक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलवान पुर गांव निवासी 34 वर्षीय अनुराधा यादव की शादी हुए लगभग 10 साल हो गए, लेकिन कोई बच्चा नहीं हुआ। 

    रविवार को अपनी मां के साथ तांत्रिक के पास पहुंची तो तांत्रिक ने यह कहते हुए कि इस पर कोई बड़ी छाया है पहले शौचालय का पानी पिलाया, उसके बाद मुंह बंद कर गला दबाया, जिससे अस्‍पताल में उसकी मौत हो गई।

    कंधरापुर थाना अंतर्गत पहलवानपुर गांव निवासी बलिराम यादव की पुत्री अनुराधा उम्र लगभग 34 वर्ष जिसकी शादी 2014 में तहबरपुर थाना के नैपुरा गांव हुई थी। शादी के 10 साल बीत जाने के बाद भी अनुराधा को कोई बच्चा नहीं था। 

    उसको अपने ही गांव के पहलवानपुर हरिजन बस्ती में एक ओझा सोखा की जानकारी हुई। रविवार को अनुराधा अपनी मां के साथ सोखा के घर गई। परिजनों ने बताया कि सोखा अपने चार-पांच सहयोगियों के साथ मिलकर अनुराधा को बाल पड़कर गला तथा मुंह जोर-जोर से दबाने लगा। 

    मां से बर्दाश्त नहीं हुआ उसने ऐसा कुछ न करने को कहा, लेकिन सोखाओं ने कहा कि इसके ऊपर जबरदस्त किसी की छाया है इसका यही उपाय है। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि अनुराधा को नाले और शौचालय का गंदा पानी भी पिलाया गया कुछ देर बाद अनुराधा की तबीयत खराब हो गई।

    तांत्रिक सोखा अनुराधा को अपने सहयोगियों के साथ जिला चिकित्सालय ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। तांत्रिक सोखा शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया। 

    परिजन शव को मौके पर लाकर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर कंन्धरापुर थाना अध्यक्ष केके गुप्ता तथा सीओ सिटी पहुंच गए। तांत्रिक सोखा खुद कंधरापुर थाने पर पहुंच गया। शेष लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।