Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चियों को शराब पिलाता, फिर दुष्कर्म... हाथ के टैटू से पकड़ा गया; पुलिस जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

    Bahraich News | बहराइच के सुजौली इलाके में बालिकाओं के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी सिंपल पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के हाथ पर टैटू और दो मोबाइल की जानकारी से पुलिस ने उसे पकड़ा। उसके मोबाइल में पीड़ित बच्चियों की अश्लील फोटो-वीडियो मिलीं। आरोपी ने चार बच्चियों के साथ घिनौनी हरकतें करने की बात कबूली है।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:19 PM (IST)
    Hero Image
    बच्चियों से दरिंदगी करने का आरोपित अविनाश पांडेय उर्फ सिंपल पांडेय।

    जागरण संवाददाता, बहराइच। सुजौली इलाके में बालिकाओं को अगवा कर उनकी पिटाई व दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित के हाथ में बने टैटू व उसके पास दो मोबाइल होने की जानकारी के बाद पुलिस आरोपित के गिरेबां तक पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़ा गया आरोपित सुजौली का ही रहने वाला है।आरोपित के मोबाइल में बच्चियाें की अश्लील फोटो व वीडियो भी पाई गई है।आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थी।

    एसपी राम नयन सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का राजफाश करते हुए बताया कि पीड़ित बच्चियों से पूछताछ में जानकारी हुई की घटनाओं को अंजाम देने वाले युवक के हाथ पर दो टैटू बने हुए है और उसके पास दो मोबाइल भी है।इसके बाद सर्विलांस टीम को सक्रिय कर पूरे इलाके में टैटू वाले युवकों की तलाश शुरू कराई गई।

    आखिरकार पुलिस टीम ने सीताराम पुलिया के पास से संदिग्ध 32 वर्षीय सुजौली निवासी अविनाश पांडेय उर्फ सिंपल पांडेय को हिरासत में लिया।पकड़े गए युवक के मोबाइल की जांच करने पर पीड़ित बच्चियों की अश्लील फोटो व वीडियो पाई गई।आरोपित की फोटो पीड़ित बालिकाओं को दिखाया गया तो उन्होने दरिंदगी करने वाले युवक को पहचान लिया।इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की तो उसने चार बच्चियों के साथ घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

    आरोपित ने बताया कि बचपन में उसके साथ गांव में आए युवक ने कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था जिससे वह कुंठित था।इसके बाद उसने भी बड़े होने के बाद छोटी बच्चियों को अगवा कर उनके साथ घिनौना कृत्य करने लगा।उसे लगता था कि बच्चियों की उम्र कम होने के चलते वह किसी को कुछ बता भी नहीं पायेंगी और वह पकड़ा भी नहीं जाएगा।

    आरोपित स्थानीय निवासी है इस लिए वह पूरे इलाके के एक-एक घर व रास्तों से परिचित था। साइकिल से इलाके की रेकी कर दिन में ही बालिकाओं के घर को चिन्हित कर रात को बालिका को उठा ले जाता था।उनकी पिटाई कर जबरन शराब पिलाता था। इसके बाद बच्चियों के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म कर उसका वीडियो भी बनाता था।

    बच्चियों की सरगर्मी से तलाश होने के बाद वह उन्हें बेहोशी की हालत में दूसरे दिन सूनसान स्थान पर फेंककर फरार हो जाता था।एसपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थीं।सीओ मिहींपुरवा हर्षिता तिवारी व एएसपी ग्रामीण डीपी तिवारी लगातार सुजौली में कैंप भी किए हुए थे।

    आरोपित के पकड़े जाने के बाद अब ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है।एसपी ने घटना का राजफाश करने में महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाले थाने के दो उपनिरीक्षक रवीन्द्र तिवारी, मार्कडेंय मिश्रा का दस हजार, स्वाट टीम को 15000,सुजौली पुलिस को 15000 व सर्विलांस टीम को 10 हजार का नकद पुरस्कार दिया है।