उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: सीएम योगी का जनता दर्शन, 6 जिलों के लिए आउटर रिंग रोड, सिद्धार्थनगर में मतांतरण का खेल
उत्तर प्रदेश में मानव तस्करी के मामले सामने आए हैं जिनमें दिल्ली एयरपोर्ट पर 47 नेपाली युवतियों को बचाया गया। गोरखपुर में सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं। कानपुर-लखनऊ हाईवे को आउटर रिंग रोड से जोड़ा गया है। सिद्धार्थनगर में मतांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा है। पढ़ें 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें...

डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश में मानव तस्करी के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें दिल्ली एयरपोर्ट पर 47 नेपाली युवतियों को बचाया गया और सोनौली सीमा से नेपाल भेजा गया था। इसके अलावा, गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। कानपुर-लखनऊ हाईवे को आउटर रिंग रोड से जोड़ दिया गया है, जिससे शहर में ट्रैफिक कम होगा और यात्रियों के समय और ईंधन की बचत होगी।
पढ़ें 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें...
Human Trafficking: दिल्ली से बचाई गई 47 युवतियां, सोनौली सीमा से भेजी गई नेपाल
नेपाल से विदेश यात्रा के लिए एनओसी अनिवार्य होने के बाद मानव तस्करों ने भारत को अपना नया रूट बना लिया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 47 नेपाली युवतियों के मामले से इसका खुलासा हुआ। युवतियों को सोनौली सीमा से नेपाल भेजा गया है जहाँ उनसे पूछताछ की जा रही है। काठमांडू हवाई अड्डे पर एनओसी धांधली के उजागर होने के बाद नेपाल ने यह नियम अनिवार्य कर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Janta Darshan: गोरखपुर में CM योगी ने सुनी फरियाद, बोले- जनता की हर समस्या का कराएंगे समाधान
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता और तत्परता से समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए संकल्पित है और किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
UP Outer Ring Road: आउटर रिंग रोड से जुड़ा कानपुर-लखनऊ हाईवे, इन 6 जिलों में जाना हुआ आसान; टाइम-ईधन भी बचेगा
कानपुर से लखनऊ आने वाले वाहनों के लिए आउटर रिंग रोड से सीधा जुड़ाव किया गया है जिससे शहर में ट्रैफिक कम होगा और यात्रियों के समय और ईंधन की बचत होगी। लगभग 15000 हल्के और भारी वाहनों को इससे राहत मिलेगी भविष्य में यह संख्या बढ़ सकती है। एनएचएआई द्वारा एक्सप्रेस वे का काम भी तेजी से किया जा रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Siddharthnagar News: मतांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप, 10 लाख रुपये का दे रहे थे लालच
सिद्धार्थनगर में मतांतरण का एक मामला सामने आया है जहाँ एक व्यक्ति ने दूसरे पर ₹10 लाख का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार उसे कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया गया और इनकार करने पर पीटा गया। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से जाँच की मांग की है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
UP News: गोरखपुर में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी लापता, मांगी गई एक करोड़ की फिरौती
गोरखपुर में शुक्रवार सुबह सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी अशोक जायसवाल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों के अनुसार वह स्विमिंग के लिए रेलवे स्टेडियम गए थे। इसके बाद उनकी पत्नी को एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अगवा करने की कॉल आई। पुलिस सर्विलांस की मदद से आरोपितों की तलाश कर रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Gopal Chaturvedi : प्रख्यात व्यंग्यकार गोपाल चतुर्वेदी नहीं रहे, पत्नी निशा का छह दिन पहले हुआ था निधन
Famous Satirist Gopal Chaturvedi गोपाल चतुर्वेदी का जन्म 15 अगस्त 1942 को लखनऊ में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सिंधिया स्कूल ग्वालियर में हुई थी। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में परास्नातक किया और फिर भारतीय रेल सेवा में अधिकारी के रूप में चयनित हुए। वर्ष 1965 से 1993 तक रेल सहित कई मंत्रालयों में उच्च पदों पर काम किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।