UP News: गोरखपुर में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी लापता, मांगी गई एक करोड़ की फिरौती
गोरखपुर में शुक्रवार सुबह सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी अशोक जायसवाल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों के अनुसार वह स्विमिंग के लिए रेलवे स्टेडियम गए थे। इसके बाद उनकी पत्नी को एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अगवा करने की कॉल आई। पुलिस सर्विलांस की मदद से आरोपितों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी व आयुष्मान हॉस्पिटल (पादरी बाजार) के स्वामी अशोक जायसवाल शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। रोज की तरह वह सुबह 5:30 बजे स्विमिंग के लिए रेलवे स्टेडियम गए थे, लेकिन सुबह नौ बजे तक घर नहीं लौटे।
चिंतित परिजनों ने खोजबीन शुरू की, इसी बीच करीब 10 बजे उनकी पत्नी डॉ. सुषमा जायसवाल के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से वाटसएप के जरिए काल आया। दूसरी तरफ से बात करने वाले ने अशोक को अगवा करने की बात कही और फिरौती में एक करोड़ रुपये की मांग की। कॉल पर अशोक से खुद भी बात कराई गई। सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
बस्ती जिले में तैनात डॉ. सुषमा जायसवाल के पास जैसे ही फोन आया उन्होंने इसकी सूचना तुरंत शाहपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की। सर्विलांस टीम की मदद से तलाश शुरू कर दी गई।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला किसी लेन-देन या निजी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि अपहरण की आशंका को देखते हुए सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।
कॉल करने वाले की पहचान की कोशिश हो रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
अशोक जायसवाल का आवास पादरी क्षेत्र में है। वह गोरखपुर में निजी अस्पताल चलाते हैं और क्षेत्र में एक सम्मानित नाम माने जाते हैं। उनके अचानक इस तरह गायब हो जाने और फिरौती की कॉल आने से स्थानीय लोग परेशान हैं।
घर से लेकर स्टेडियम तक देखें जा रहे सीसी कैमरे
शाहपुर थाना पुलिस रेलवे स्टेडियम से लेकर अशोक जायसवाल के आवास तक के रूट में लगे सीसी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। साथ ही मोबाइल काल डिटेल और वाट्सएप नंबर की आईपी ट्रेसिंग की जा रही है।
परिजनों से मिले शुरुआती इनपुट के अनुसार, किसी स्पष्ट दुश्मनी या धमकी की बात पहले सामने नहीं आई थी। पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अशोक जायसवाल की सकुशल वापसी सुनिश्चित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।