उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: छांगुर को रिमांड पर लेने की तैयारी में ED, कानपुर CMO कुर्सी पर फिर काबिज हुए नेमी
उत्तर प्रदेश में मतांतरण कराने वाले जलालुद्दीन पर शिकंजा कसा गया है जबकि कानपुर में सीएमओ विवाद थमा। गोरखपुर से दरभंगा के लिए नई अमृत भारत ट्रेन शुरू होगी। प्रयागराज-वाराणसी समेत 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। आगरा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में देश में दसवां स्थान पाया। बागपत में एक महिला ने दहेज उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली और हाथ-पैर पर सुसाइड नोट लिखा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाम 6 बजे उत्तर प्रदेश की 6 बड़ी खबरों की सीरीज में आज बात करेंगे हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका मतांतरण कराने वाले सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पर चारों तरफ से शिकंजा कसा गया है।
वहीं, कानपुर जिले के सीएमओ की कुर्सी पर चल रहा विवाद गुरुवार को थम गया। जब शासन की ओर से निलंबन पर फैसला बदलने के बाद डा. हरिदत्त नेमी ने सुबह 10 बजे सीएमओ कार्यालय में पहुंचकर सीएमओ का चार्ज संभाला।
एटीएस के बाद छांगुर और नीतू को रिमांड पर लेने की तैयारी में ईडी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी छांगुर व नीतू की रिमांड लेने की तैयारी में है। ईडी की टीम विदेशी फंडिंग के मामले में इन सभी से पूछताछ करेगी। एटीएस ने बुधवार को पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने पर छांगुर व नीतू उर्फ नसरीन को लखनऊ जेल में भेजा था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
सीएमओ कुर्सी पर फिर काबिज हुए हरिदत्त नेमी
कानपुर के सीएमओ की कुर्सी पर चल रहा विवाद आखिरकार थम गया। निलंबन पर शासन का फैसला बदलने के बाद डा. हरिदत्त नेमी ने सीएमओ कार्यालय में पहुंचकर पदभार संभाला। उन्होंने डा. रमित रस्तोगी से चार्ज लिया। विभागीय काम में जुट गए। शासन ने डा. उदय नाथ को श्रावस्ती वापस भेज दिया और डा. नेमी के निलंबन को स्थगित कर दिया जिसके बाद डा. नेमी फिर से सीएमओ बन गए। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कल से चलेगी गोमतीनगर-दरभंगा नई Amrit Bharat ट्रेन
गोरखपुर से दरभंगा-गोमतीनगर के लिए नई अमृत भारत ट्रेन 18 जुलाई से शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन दरभंगा से हर शनिवार और गोमतीनगर से हर रविवार को चलेगी। गोरखपुर में इसका भव्य स्वागत होगा। यह ट्रेन अयोध्या मनकापुर बस्ती और कप्तानगंज में भी रुकेगी। इसमें स्लीपर और जनरल कोच होंगे। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
प्रयागराज-वाराणसी समेत 11 जिलों में भारी बारिश
पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश जारी है जिससे लखनऊ में उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने विंध्य और बुंदेलखंड के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से कम वर्षा हुई है लेकिन आने वाले दिनों में बारिश में वृद्धि की संभावना है। लखनऊ में तापमान सामान्य रहने का अनुमान है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
Swachh Survekshan Awards : स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश के पांच शहरों को पुरस्कार, लखनऊ देश में नंबर तीन
केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की मिशन निदेशक और संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा ने इस संबंध में नगर विकास विभाग को पत्र भेज था। इस पत्र के अनुसार सर्वश्रेष्ठ तीन शहरों में स्थान प्राप्त करने पर लखनऊ को राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
बागपत में महिला ने हाथ-पैर पर सुसाइड नोट में लिखे ससुराल में हुए जुल्मों-सितम
बागपत जिले में दिल को दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने अपने ससुराल वालों पर दहेज में कार की मांग करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उसने अपने हाथ-पैर पर सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने अपनी आपबीती बताई। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।