Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: कल से चलेगी गोमतीनगर-दरभंगा नई Amrit Bhara ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे वर्चुअल हरी झंडी

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 08:16 AM (IST)

    गोरखपुर से दरभंगा-गोमतीनगर के लिए नई अमृत भारत ट्रेन 18 जुलाई से शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन दरभंगा से हर शनिवार और गोमतीनगर से हर रविवार को चलेगी। गोरखपुर में इसका भव्य स्वागत होगा। यह ट्रेन अयोध्या मनकापुर बस्ती और कप्तानगंज में भी रुकेगी। इसमें स्लीपर और जनरल कोच होंगे।

    Hero Image
    PM मोदी अमृत भार ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोमतीनगर-दरभंगा नई साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन 18 जुलाई से चलने लगेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोतिहारी में आयोजित समारोह से अमृत भार ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

    दरभंगा से पहले दिन यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलेगी। गोरखपुर जंक्शन पर उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के पहुंचने पर जोरदार स्वागत होगा। नई अमृत भारत ट्रेन के संचालन और स्वागत को लेकर रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार से ट्रेन का संचालन नियमित रूप से शुरू हो जाएगा। 15561 नंबर की अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर बाद तीन बजे से चलेगी। गोरखपुर से रात 11:25 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 5:35 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। 15562 नंबर की अमृत भारत ट्रेन गोमतीनगर से सुबह 08:15 बजे रवाना होगी।

    यह ट्रेन दोपहर 1:50 बजे गोरखपुर से छूटकर रात 12:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन गोरखपुर के अलावा अयोध्या, मनकापुर, बस्ती और कप्तानगंज में भी रुकेगी। अमृत भारत एक नान एसी एक्सप्रेस ट्रेन है, जो 110 से अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती है।

    इसके दोनों छोर पर इंजन लगे होते हैं। यह पुश और पुल तकनीक पर चलती है, जिससे इसका स्पीड अन्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की तुलना में ज्यादा होती है। इससे सफर में समय कम लगता है। जिसमें शयनयान (स्लीपर) और साधारण (जनरल) के कोच लगे होते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner