UP Weather Today: प्रयागराज-वाराणसी समेत 11 जिलों में भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश जारी है जिससे लखनऊ में उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने विंध्य और बुंदेलखंड के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से कम वर्षा हुई है लेकिन आने वाले दिनों में बारिश में वृद्धि की संभावना है। लखनऊ में तापमान सामान्य रहने का अनुमान है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। लखनऊ में भी हल्की से मध्यम वर्षा भीषण उमस से राहत दे रही है। मौमस विभाग ने गुरुवार को विंध्य और बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, ललितपुर और झांसी समेत कुल 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा 19 अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बरसात के पूर्वानुमान हैं। 58 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार को राजधानी में तो छिटपुट बरसात हुई, लेकिन वाराणसी, सुल्तानपुर, प्रयागराज समेत पूरब के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई।
पश्चिमी यूपी में सामान्य से कम वर्षा
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार को विंध्य, बुंदेलखंड समेत दक्षिणी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, एक से 15 जुलाई की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से करीब 41 प्रतिशत कम वर्षा हुई है।
वहीं पूर्वी क्षेत्रों में भी 17 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में वर्षा में वृद्धि देखने को मिलेगी। खासकर, मध्य और पूर्वी यूपी में अच्छी बरसात के आसार बन रहे हैं।
गुरुवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, हमीरपुर, महोवा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश के पूर्वानुमान हैं। इसके अलावा प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, विजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन व आसपास के इलाकों में में हल्की से मध्यम बरसता होगी।
बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अगले दो-तीन दिन यही स्थिति रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।