उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: कानपुर CMO विवाद में नया मोड़, छांगुर के शागिर्दों पर भी एक्शन; कांवड़ शिविर में इकरा हसन
शाम 6 बजे उत्तर प्रदेश की 6 बड़ी खबरों की सीरीज में आज बात करेंगे कानपुर में सीएमओ विवाद का जिसमें नया मोड़ आया है। सीएमओ डॉ. नेमी ने अवमानना के तहत हाईकोर्ट मे याचिका दाखिल की है। उधर कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन एक बार फिर चर्चा में हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाम 6 बजे उत्तर प्रदेश की 6 बड़ी खबरों की सीरीज में आज बात करेंगे कानपुर में सीएमओ विवाद का, जिसमें नया मोड़ आया है। सीएमओ डॉ. नेमी ने अवमानना के तहत हाईकोर्ट मे याचिका दाखिल की है। मतांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की गिरफ्तारी के बाद अब उसके शागिर्दों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन पहले कोई कार्रवाई न करने वाले जिला और पुलिस प्रशासन अब सख्त हो गया है। उधर, कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन एक बार फिर चर्चा में हैं।
कानपुर सीएमओ विवाद में नया मोड़
सीएमओ के विवाद मे नया मोड़ आया है। सीएमओ डॉ. नेमी ने अवमानना के तहत हाईकोर्ट मे याचिका दाखिल की है जिसमें कानपुर डीएम, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, एडीसीपी कानपुर, चकेरी थाना प्रभारी को पार्टी बनाया है। जिला प्रशासन को कठघरे मे खड़ा कर दिया है, जिससे जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ सकती है।
छांगुर के तीन शागिर्दों पर मुकदमा, होगी सख्त कार्रवाई
मतांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की गिरफ्तारी के बाद अब उसके शागिर्दों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन पहले कोई कार्रवाई न करने वाले जिला और पुलिस प्रशासन अब सख्त हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कांवड़ शिविर में पहुंचीं सांसद इकरा हसन
कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर शिवभक्तों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया। शिविर संचालकों ने सांसद को भगवा रंग का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इकरा हसन का कांवड़ सेवा शिविर में भगवा पटका पहनकर प्रसाद वितरित करने का इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लखनऊ समेत पूर्वी यूपी में आज और कल भारी बारिश
पूर्वी यूपी के दक्षिणी जिले और राजधानी समेत आसपास के इलाकों में अगले दो दिन मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
यूपी में बनेंगे छह लेन वाले 2 नए एक्सप्रेस-वे
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राष्ट्रीय भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बड़ा निर्णय लिया है। लखनऊ एक्सप्रेसवे के बाद दो और एक्सप्रेसवे में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
यूपी की वोटर लिस्ट में होने वाला है बड़ा बदलाव
चुनाव के समय मतदाता सूची को लेकर होने वाली किचकिच से बचने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहली बार प्रदेश में जिला निर्वाचन अधिकारियों को भाैतिक रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।