Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "मामा' के कांवड़ शिविर में पहुंचीं सांसद इकरा हसन, भगवा पटका पहनाकर हुआ स्वागत; कहा- देश की साझी संस्कृति...

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 04:25 PM (IST)

    Iqra Hasan कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन सहारनपुर मार्ग पर स्थित कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचीं। उन्होंने शिविर में शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया। वहां उन्हें भगवा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। सांसद ने कहा कि हमारे देश की साझी संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए। सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।

    Hero Image
    कांवड़ शिविर में पहुंचीं सांसद इकरा हसन

    संवाद सूत्र, जागरण, कैराना (शामली)। कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन (Iqra Hasan) ने कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर शिवभक्तों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया। शिविर संचालकों ने सांसद को भगवा रंग का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इकरा हसन का कांवड़ सेवा शिविर में भगवा पटका पहनकर प्रसाद वितरित करने का इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर मार्ग पर स्थित कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचीं

    समाजवादी पार्टी से कैराना सांसद इकरा हसन ने सहारनपुर के सरसावा जाते हुए सहारनपुर मार्ग पर स्थित कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर शिवभक्तों की सेवा कर प्रसाद वितरित किया गया। हसन ने कांवड़ शिविर में शिव भक्तों को प्रसाद वितरित करते हुए कहा कि हमारे देश की साझी संस्कृति हैं। इसे बढ़ावा देना चाहिए।

    ... तो इसलिए संचालक को भी मामा कह किया संबोधित

    शिविर संचालक संजय द्वारा सांसद इकरा हनन को पटका पहनकर सम्मानित किया गया। सांसद ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 'हमें आपके बीच में आने का मौका मिला, मैं आपका दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं। हमारे देश की संस्कृति इसी तरह प्यार और अमन के साथ आगे बढ़ती रहे।' सांसद इकरा हसन के मामा कैराना लोकसभा क्षेत्र के सरसावा से हैं, इसलिए उन्होंने संचालक को मामा कह कर संबोधित किया।

    सांसद ने कहा कि कांवड़ियों के लिए शिविरों में अच्छे इंतजाम किए गए हैं। सांसद इकरा हसन ने कहा कि श्रावण मास में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं। हमारे देश की संस्कृति इसी तरह प्यार और अमन के साथ आगे बढ़ती रहे। यही हमारी कामना है। हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- इकरा हसन का उत्तराखंड में क्यों हो रहा विरोध? कैराना सांसद के खिलाफ प्रदर्शन के बाद जमकर हुई नारेबाजी