Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इकरा हसन का उत्तराखंड में क्यों हो रहा विरोध? कैराना सांसद के खिलाफ प्रदर्शन के बाद जमकर हुई नारेबाजी

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 11:54 AM (IST)

    Iqra Hasan उत्तराखंड में कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के ईद की नमाज को लेकर दिए बयान पर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सांसद का पोस्टर भी जलाया। इकरा हसन ने हाल ही में कहा था कि 10 मिनट की ईद की नमाज से देश की सरकारों को आपत्ति हो रही है।

    Hero Image
    कैराना सांसद इकरा हसन के पोस्टर को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हिंदू रक्षा दल देहरादून के कार्यकर्ता..सौजन्य सोशल मीडिया

    संवाद सूत्र, कैराना (शामली)। देहरादून में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कैराना से समाजवादी पार्टी की वर्तमान सांसद इकरा हसन के ईद की नमाज को लेकर दिए बयान पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सांसद का पोस्टर दहन किया। इंटरनेट मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ, जिसमें उत्तराखंड के देहरादून में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता कैराना की वर्तमान सांसद इकरा हसन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में दिखाई दे रहे कार्यकर्ता कैराना सांसद द्वारा हाल ही में ईद की नमाज को लेकर दिए गए बयान पर आपत्ति जता रहे हैं। एक कार्यकर्ता तो सपा सांसद के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कर रहा है। विरोध-प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता सपा सांसद के पोस्टर का दहन कर देते हैं। इससे पूर्व सपा सांसद के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते हैं।

    वहीं, वीडियो में सपा सांसद के विधायक भाई नाहिद हसन के बारे में भी टिप्पणी की गई है। गौरतलब है कि अलविदा जुमे पर सांसद इकरा हसन ने कहा था कि 10 मिनट की ईद की नमाज से देश की सरकारों को आपत्ति हो रही है। मुसलमानों से लगातार उनका हक छीना जा रहा है।

    मीठी ईद के जायके को कड़वा करना सौगात ए मोदी: इकरा हसन

    वक्फ संशोधन विधेयक पर सदन में कैराना सांसद इकरा हसन ने कहा वक्फ बाई यूजर बिल मुसलमान की भलाई का नहीं ये उनकी विरासत व वजूद को मिटाने का बिल है। वहीं सरकार पर दोहरे रवैए को अपनाने की बात कही।

    समाजवादी पार्टी की कैराना सांसद इकरा हसन ने वक्फ संशोधन विधेयक के अवसर पर सदन में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड हटाने से लाखों की जमीन जायजाद अपना स्टेट्स खो देंगी। वहीं कुछ इस तरह के लोग सड़को पर भी आजाएंगे। उन्होंने कहा वक्फ बाई यूजर कका मतलब हैं कि जो जमीन जायजाद सालों से दीन व समाज के लिए प्रयोग की जा रही हो। वह खुद वक्फ की संपति मानी जाएगी। हिंदुस्तान की अदालतों ने भी तस्लीम किया हैं। वक्फ बाई यूजर के विधेयक पर कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में नमाज पर रोक लगाई गई। यह विधेयक लाने से ईद के मीठे जायके को कड़वा होना बताया गया।

    इसे भी पढ़ें: Waqf Bill: 'भलाई का नहीं, बल्कि मुसलमानों के वजूद-विरासत मिटाने का बिल', लोकसभा में बोली इकरा हसन

    comedy show banner
    comedy show banner