यूपी में बनेंगे छह लेन वाले 2 नए Expressway, मिलेगी लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी ये स्पेशल सहूलियत
आगरा में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खुशखबरी! ग्वालियर और अलीगढ़ एक्सप्रेसवे पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। NHAI ने यह फैसला इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया है। 4200 करोड़ रुपये से ग्वालियर एक्सप्रेसवे और 3400 करोड़ रुपये से अलीगढ़ एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा जिससे यात्रा का समय कम हो जाएगा। इन एक्सप्रेसवे पर फूड प्लाजा और पेट्रोल पंप भी होंगे।

जागरण संवाददाता, आगरा। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राष्ट्रीय भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने बड़ा निर्णय लिया है। लखनऊ एक्सप्रेसवे के बाद दो और एक्सप्रेसवे में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।
ग्वालियर और अलीगढ़ एक्सप्रेसवे का निर्माण दो माह में शुरू होगा। यह कार्य 22 से 24 माह तक चलेगा। दोनों एक्सप्रेसवे आगरा से शुरू होंगे। चार्जिंग स्टेशन के अलावा एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ फूड प्लाजा, एक से दो पेट्रोल और सीएनजी पंप होंगे। इसके लिए जगह चिन्हित करने का काम चालू हो गया है।
यह दोनों एक्सप्रेसवे छह लेन के होंगे। इनका निर्माण एनएचएआइ ग्वालियर और आगरा खंड द्वारा कराया जाएगा। एनएचएआइ के एक अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहन का प्रयोग करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हर सप्ताह नए-नए माडल बाजार में आ रहे हैं। इसी के चलते वाहन बढ़ रही हैं।
ग्वालियर एक्सप्रेसवे के एक तरफ दो और दूसरी तरफ दो होंगे। एक प्वाइंट में एक समय में दो वाहन चार्ज हो सकेंगे। इसमें 15 से 20 मिनट का समय लगेगा। इसी तरह से अलीगढ़ एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ दो-दो स्टेशनों का निर्माण होगा। पुरुष और महिला शौचालय अलग बनेंगे। फूड प्लाजा में वेज और नानवेज खाना मिलेगा।
ग्वालियर एक्सप्रेसवे
ग्वालियर से रोहता, आगरा तक एक्सप्रेसवे का निर्माण 4200 करोड़ रुपये से किया जा रहा है। चंबल नदी पर हैंगिंग पर ब्रिज बनेगा। इसकी अनुमति मिल चुकी है। अक्टूबर से एनएचएआइ ग्वालियर खंड द्वार कार्य चालू किया जाएगा। यह कार्य 24 माह तक चलेगा।
एक्सप्रेसवे बनने से आगरा से ग्वालियर की दूरी 88 किमी रह जाएगी। इससे यह सफर डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। अभी दो से ढाई घंटे तक लगते हैं। एक्सप्रेसवे इनर रिंग रोड के तीसरे चरण से जुड़ेगा। इससे यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे या फिर नेशनल हाईवे-19 पहुंचना आसान हो जाएगा।
अलीगढ़ एक्सप्रेसवे
खंदौली से अलीगढ़ एक्सप्रेसवे तक 64 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनेगा। यह एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इससे हाथरस और अलीगढ़ पहुंचना आसान हो जाएगा। 3400 करोड़ रुपये से बन रहे एक्सप्रेसवे का निर्माण अक्टूबर से चालू होगा।
यह कार्य 24 माह में पूरा होगा। खंदौली से टेढ़ी बगिया चौराहा तक हाथरस रोड का चौड़ीकरण होगा। डिवाइडर बनाया जाएगा। टेढ़ी बगिया चौराहा से रामबाग चौराहा तक एलीवेटेड रोड बनेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।