Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 खबरें: धरती पर लौटे लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला, राहुल गांधी को कोर्ट में पेशी के बाद मिली जमानत

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 06:00 PM (IST)

    आज शाम की मुख्य खबरें- अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा से वापसी जिससे उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। राहुल गांधी गलवान घाटी मामले में लखनऊ कोर्ट में पेश हुए जहां उन्हें जमानत मिली। मेरठ में कांवड़िये की दुर्घटना में मौत हो गई जिस पर डीआईजी ने घटना स्थल का दौरा किया। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने क्रिकेटर यश दयाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाई।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश - 6 बजे 6 खबरें

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/लखनऊ। आज शाम छह बजे की सबसे बड़ी खबर अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से जुड़ी रही। लखनऊ के शुभांशु अंतरिक्ष यात्रा के बाद वापस लौट आए हैं।

    वहीं, गलवान में चीन सेना के साथ भारतीय सैनिकों की कोई झड़प पर टिप्पणी करने के मामले में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए।

    अंतरिक्ष यात्रा के बाद धरती पर लौटे शुभांशु शुक्‍ला, खुशी से नम हुईं माता-प‍िता की आंखें

    अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपनी ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद लखनऊ लौट आए हैं। अंतरिक्ष स्टेशन से उनकी वापसी का सीधा प्रसारण उनके माता-पिता और परिवार ने देखा जिससे उनकी आँखें खुशी से नम हो गईं। शुभांशु के परिवार के लिए यह गर्व का क्षण है। लखनऊ में उनके घर पर उत्सव का माहौल है जहाँ उनकी सुरक्षित वापसी का जश्न मनाया जा रहा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना पर टिप्पणी करने के मामले में कोर्ट में पेश हुए राहुल, मिली जमानत

    राहुल गांधी गलवान घाटी में चीन सेना के साथ झड़प पर टिप्पणी के मामले में लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए, जहां उन्हें जमानत मिल गई है। सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया था जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के बारे में झूठा बयान देने का आरोप लगाया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    राजस्थान के कांवड़िये की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, मौके पर पहुंचे डीआइजी

    मेरठ में चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर हुए हादसे में राजस्थान के अलवर जिला निवासी कांवड़िये की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि हाल ही में अधिकारियों ने कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। घटना के बाद डीआईजी ने घटनास्थल का दौरा किया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने क्रिकेटर यश दयाल की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

    क्रिकेटर यश दयाल पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में यौन उत्पीड़न के आरोप में एक महिला ने एफआइआर दर्ज कराई थी। इसके बाद यश दयाल ने खुद को फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस मामले में हाई कोर्ट ने उन्हें राहत दी है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों को क्यों लगाना होगा QR कोड? सुप्रीम कोर्ट ने यूपी-उत्तराखंड सरकार से मांगा जवाब

    सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों को क्यूआर कोड लगाने का आदेश दिया है। इस आदेश में दुकान मालिक की पूरी जानकारी दर्ज होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर यूपी और उत्तराखंड सरकार से जवाब मांगा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    स्किल वाले बनो, सफल बनो: योगी

    लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कुशल मानव संसाधन की देश-दुनिया में मांग है और यूपी के युवाओं में क्षमता है। मुख्यमंत्री ने 15 यूथ आइकन को सम्मानित किया और 5 कौशल रथों को रवाना किया। उन्होंने युवाओं को अपने क्षेत्र में कुशल बनने और विदेशी भाषाएं सीखने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि रोजगार मिल सके।  (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    comedy show banner
    comedy show banner