Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों को क्यों लगाना होगा QR कोड? सुप्रीम कोर्ट ने यूपी-उत्तराखंड सरकार से मांगा जवाब

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 12:44 PM (IST)

    Supreme Court on Kanwar Yatra QR Code सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों को क्यूआर कोड लगाने का आदेश दिया है। इस आदेश में दुकान मालिक की पूरी जानकारी दर्ज होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर यूपी और उत्तराखंड सरकार से जवाब मांगा है।

    Hero Image
    कांवड़ रूट पर QR कोड लगाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। फोटो- पीटीआई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सावन का पवित्र महीना शुरू होने के बाद पूरे देश में कांवड़ यात्रा निकल रही है। लाखों की संख्या में कांवड़ यात्री अलग-अलग जगहों से गंगाजल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाने जा रहे हैं। कई राज्यों में कांवड़ियों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। खासकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सरकार ने कांवड़ रूट के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की है, जिसे लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने सवाल पूछा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी और उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ मार्ग पर सभी दुकानदारों को क्यूआर कोड (QR Code) लगाने का आदेश दिया है, जिसमें दुकान के मालिक की पूरी पहचान मौजूद रहेगी। वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्य सरकारों से इस फैसले की वजह पूछी है।

    SC ने दिया 1 हफ्ते का समय

    सुप्रीम कोर्ट ने यूपी और उत्तराखंड सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए 1 हफ्ते का समय दिया है। जस्टिस एमएम सुंद्रेश और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि दोनों सरकारों को अगले मंगलवार तक क्यूआर कोड के आदेश का कारण सुप्रीम कोर्ट को बताना होगा।

    2 हफ्ते का समय मांगा गया

    सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का पक्ष रखने वाले एडवोकेट जनरल जीतेंद्र कुमार सेठी ने जवाब दाखिल करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय से 2 हफ्ते का समय मांग है, जिसका वरिष्ठ एडवोकेड शादान फरासत ने विरोध किया है। शादान ने कहा कि यह कांवड़ यात्रा 10-12 दिन में खत्म हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसपर सहमति जताते हुए अगले मंगलवार तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

    कांवड़ यात्री। फोटो- पीटीआई

    क्या है QR कोड से जुड़ा आदेश?

    बता दें कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने नोटिस जारी किया था। इसमें आदेश में कांवड़ रूट पर खान-पान की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को क्यूआर कोड लगाना अनिवार्य किया गया है। इस क्यूआर कोड में उन्हें दुकान के मालिक की पहचान बतानी होगी।

    सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती

    सुप्रीम कोर्ट में सरकार के इस आदेश को चुनौती दी गई। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में दावा किया गया है कि यूपी-उत्तराखंड सरकार का यह कदम सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का उल्लंघन है। सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले साल अंतरिम आदेश दिया था कि दुकानदारों को उनकी पहचान उजागर करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- यमन में निमिषा प्रिया की सजा-ए-मौत टालने की आखिरी उम्मीद, भारतीय सुन्नी नेता कर रहे ताबड़तोड़ मीटिंग

    comedy show banner
    comedy show banner