Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'A to Z होनी चाहिए जानकारी', CM Yogi ने दिए युवाओं को तरक्की के ये टिप्स

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 02:29 PM (IST)

    लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कुशल मानव संसाधन की देश-दुनिया में मांग है और यूपी के युवाओं में क्षमता है। मुख्यमंत्री ने 15 यूथ आइकन को सम्मानित किया और 5 कौशल रथों को रवाना किया। उन्होंने युवाओं को अपने क्षेत्र में कुशल बनने और विदेशी भाषाएं सीखने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि रोजगार मिल सके।

    Hero Image
    वेब के लिए: स्किल वाले बनो, सफल बनो: योगी

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विश्व युवा कौशल दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का संदेश देते हुए कहा कि देश-दुनिया में कुशल मानव संसाधन की जबरदस्त मांग है और उत्तर प्रदेश के युवाओं में इसकी पूरी क्षमता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 15 यूथ आइकन को सम्मानित किया और 5 कौशल रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को अपने चुने हुए क्षेत्र में ए टू जेड जानकारी होनी चाहिए। जिस ट्रेड या काम में करियर बनाना चाहते हैं, उसमें पूरी पारंगत हासिल करें। अगर युवा खुद को स्किलफुल बना लें तो उन्हें रोजगार से कोई नहीं रोक सकता।

    विदेशी रोजगार की संभावनाओं का ज़िक्र करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि आइटीआइ स्तर पर ही युवाओं को जर्मन, जापानी जैसी भाषाओं का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाए। क्योंकि इन देशों में यूपी के कुशल युवाओं की काफी मांग है।

    मुख्यमंत्री ने यूपी को ‘देश का खाद्यान्न का खजाना’ बताया और कहा कि पैकेजिंग व फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में भी रोजगार की बड़ी संभावनाएं हैं। इसके लिए कौशल विकास मिशन और एमएसएमई विभाग को आपसी तालमेल से काम करना चाहिए।

    मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे हताश न हों। विपरीत परिस्थितियों में भी कई युवाओं ने बड़ी कामयाबी हासिल की है, उनसे प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि 2029 तक यूपी को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाना है, जिसमें युवाओं की बड़ी भूमिका होगी।

    इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रदेशभर के आइटीआइ व कौशल विकास संस्थानों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गईं।

    comedy show banner
    comedy show banner