उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 खबरें: विधानसभा में श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास विधेयक पेश, यूपी में बर्ड फ्लू का अलर्ट
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र में श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास विधेयक पेश किया गया है जो मंदिर की संपत्ति और व्यवस्था को नियंत्रित करेगा। प्रदेश में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सतर्कता के आदेश दिए हैं। मेरठ में नमो भारत ट्रेन की लिफ्ट फिर शुरू हो गई है। कानपुर में रंगदारी के मामले में अधिवक्ता अखिलेश दुबे पर धाराएं बढ़ी हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विधानमंडल के मानसून सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में बुधवार को श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास विधेयक-2025 पेश किया गया। यह विधेयक 26 मई को जारी हुए उप्र श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास अध्यादेश का प्रतिस्थानी है।
प्रदेश में एच-5 एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) की दस्तक से सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। नमो भारत ट्रेन के मेरठ साउथ स्टेशन पर रविवार को घटना के बाद बंद की गई लिफ्ट मंगलवार को फिर से शुरू कर दी गई है।
UP Monsoon Session: विधानसभा में पेश हुआ श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास विधेयक, क्या होंगे बदलाव?
विधानमंडल के मानसून सत्र में श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास विधेयक-2025 पेश किया गया। यह न्यास स्वामी हरिदास की परंपरा के अनुसार मंदिर के रीति-रिवाजों के आधार पर बनेगा। मंदिर की चल-अचल संपत्तियों चढ़ावे और दान पर न्यास का अधिकार होगा। न्यास दर्शन का समय तय करेगा पुजारियों की नियुक्ति करेगा और भक्तों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इसमें 11 मनोनीत और सात पदेन सदस्य होंगे। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
यूपी में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी, सीएम ने दिए विशेष निगरानी के आदेश
उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। रामपुर के एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्राणी उद्यान पक्षी विहार और पोल्ट्री फार्मों में निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। कर्मचारियों को पीपीई किट और प्रशिक्षण देने तथा राष्ट्रीय संस्थानों से संपर्क बनाए रखने के लिए भी कहा गया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
Namo Bharat Lift Case: जिस लिफ्ट में बेहोश हुए थे 8 लोग, उसे फिर से किया गया चालू; मगर इस बदलाव के साथ
मेरठ साउथ स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन की लिफ्ट क्षमता से अधिक यात्रियों के कारण बंद हो गई थी। घटना के बाद लिफ्ट को मंगलवार को फिर से शुरू कर दिया गया है और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिया गया है। विद्युत सुरक्षा निदेशालय ने रिपोर्ट तलब की है और एनसीआरटीसी ने जांच कमेटी गठित की है। रविवार को हुई इस घटना में आठ यात्रियों की हालत बिगड़ गई थी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
50 लाख की रंगदारी मांगने में अखिलेश दुबे पर बढ़ीं धाराएं, जल्द लिया जाएगा रिमांड में
कानपुर में अधिवक्ता अखिलेश दुबे पर झूठे मुकदमे दर्ज कराकर वसूली करने के आरोप में पुलिस ने दो धाराएं और जोड़ी हैं। भाजपा नेता रवि सतीजा से रंगदारी मांगने के मामले में दो और धाराएं जोड़ी गई हैं जिनमें जबरन वसूली और आपराधिक षड्यंत्र शामिल हैं। अखिलेश दुबे के सहयोगियों की भी जांच शुरू हो गई है साथ ही अवैध निर्माणों की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
गोरखपुर में 100 CCTV की जांचने के बाद पकड़ में आए तीन चोर, पुलिस से बचने के लिए अपनाते थे यह तरीका
गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 11 लाख रुपये के जेवर बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
Fatehpur Temple Or Tomb Clash: फतेहपुर विवाद में सामने आया ये सच, मकबरे के नाम दर्ज जमीन थी जमींदार का बागान
फतेहपुर में मंदिर-मकबरे की जमीन को लेकर विवाद के बाद सरकारी दस्तावेजों की जांच की गई। राजस्व रिकार्ड के अनुसार जमीन पहले जमींदार का बागान थी फिर शकुंतला मान सिंह और बाद में रामनरेश के नाम दर्ज हुई। 2012 में खतौनी में मकबरा मंगी का नाम दर्ज हुआ। मठ-मंदिर समिति का दावा है कि मकबरे में मंदिर होने के साक्ष्य हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।