Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में 100 CCTV की जांचने के बाद पकड़ में आए तीन चोर, पुलिस से बचने के लिए अपनाते थे यह तरीका

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 03:42 PM (IST)

    गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 11 लाख रुपये के जेवर बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में चोरी की घटना का पर्दाफाश करते एसएसपी राजकरन नय्यर (बीच में)। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शहर के रहने वाले तीन चोरों ने जंगल तिनकोनिया नंबर दो गौतम कालोनी में विनय उपाध्याय के घर चोरी की थी। पिपराइच थाना पुलिस ने 100 कैमरों को खंगालने के बाद इन्हें पकड़ा। 12 कैंमरों में इनकी फुटेज कैद मिली। चोरी करने के लिए तीनों एक ही स्कूटी पर गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें आगे बैठे दो आरोपितों ने हेलमेट लगा रखा था। तीनों आरोपितों की पहचान राजघाट थाना के मिर्जापुर निवासी आयाज अहमद उर्फ बाबू, तिवारीपुर थाना के माहेलालपुर निवासी इरफान उर्फ मुन्ना और कोतवाली थाना केअसरगंज कसाई टोला निवासी शमशेर उर्फ मामा के रूप में हुई।

    इसमें इरफान पर 13 मुकदमें दर्ज है। इसमें दो मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के है। वहीं स्कूटी आयाज के मामा की थी। पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी के बाद स्कूटी समेत 11 लाख रुपये के जेवर बरामद कर लिए।

    एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार और सीओ चौरी चौरा अनुराग सिंह की मौजूदगी में घटना का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि दो अगस्त को विनय उपाध्याय के घर दिन में चोरी हुई थी। उनकी पत्नी बच्चों के साथ मायके गई थी और विनय घर में ताला बंद कर बजाज लाइफ इंश्योरेंस चले गए थे।

    वह बजाज में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। रात 10 बजे जब वह घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे पर ताला बंद था, लेकिन जंगला टूटा पड़ा था। अंदर जाने के बाद कमरों में रखी आलमारी व बक्शा खुला पड़ा था। उसमें रखे जेवर और नकदी गायब थे। विनय की तहरीर पर पिपराइच थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

    एंटीथेप्ट सेल और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने विनय के घर से आसपास के मार्गो पर लगे 100 सीसी कैमरों को देखा। इसमें से 12 कैमरों में एक स्कूटी पर सवार तीन युवकों का फुटेज मिला। सर्विलांस की मदद से उनका लोकेशन ढूढते हुए पुलिस उन तक पहुंची और तुरा नाले के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की।

    इसके बाद मुख्य आरोपित इरफान चोरी की घटना की बात कहीं। उसने बताया कि आयाज के पास उसके मामा की स्कूटी थी। उसी से तीनों शहर से बाहर पहुंचे और घूमते-घूमते विनय के घर पहुंचे। ताला लगा देख वह चोरी की मकशत दे अंदर घुस गए। पास में रखी छीनी से उन्होंने जंगले को निकाला और अंदर घुसकर चोरी की। एसएसपी ने कहा कि आरोपितों की जमानत निरस्त कराते हुए पुराने दर्ज केस को खुलवाकर जांच कराई जाएगी।

    आटो मिस्त्री है आरोपित शमशेर

    एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में शमशेर उर्फ मामा आटो मिस्त्री है। इसके ऊपर कोतवाली में तीन और पिपराइच व तिवारीपुर में एक-एक मुकदमें दर्ज है। वहीं मुख्य आरोपित इरफान के विरुद्ध कुल 13 मुकदमें दर्ज है।

    खोराबार थाने में वर्ष 2018 में गैंगस्टर एक्ट समेत कुल सात मुकदमें दर्ज है। वहीं रामगढ़ताल थाने में वर्ष 2023 में गैंगस्टर एक्ट समेत कुल तीन मुकदमे है। पिपराइच, कैंट, तिवारीपुर में एक-एक मुकदमें दर्ज है। इनके साथ चोरी में शमिल आयाज पर एक मुकदमा दर्ज है। वह पहली बार इनके साथ चोरी करने गया था।

    बरामद हुए ये सामान

    पिपराइच थानेदार पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों के पास चोरी की 11 अंगूठी, दो महिलाओं के हार, दो सोने की चेन, एक लाकेट, सात जोड़ी पायल, छह जोड़ी बिछिया और घटना में शामिल स्कूटी। बरामद जेवर का दाम बाजार में 11 लाख रुपये है।