Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे से कोहराम! यूपी के चार जिलों में हुए भयानक हादसे, 23 लोगों की मौत से दहला प्रदेश

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 12:04 PM (IST)

    UP dense fog accidents उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण 4 जिलों में सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें 23 लोगों की जान गई है और कई घायल हुए हैं। मथुरा, बागपत सम ...और पढ़ें

    Hero Image

    यूपी में बरपा कोहरे का कहर, 23 लोगों की मौत

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP road accidents / UP Cold wave / UP dense fog alert कोहरे के कारण यूपी के कई जिलों में सड़क हादसे हुए हैं। जिनमें 23 लोगों ने अब तक अपनी जानें गंवाई है और कई घायल हुए हैं। प्रदेश के मथुरा, बागपत, उन्नाव और बस्ती में कोहरे के चलते कई गाड़ियां हादसे का शिकार हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा में भीषण हादसे में कई वाहन टकराए, 13 की मौत

    सोमवार रात करीब 2 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा जा रही लेन पर घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार में दौड़ रहे कई वाहन आपस में टकरा गए। सात बसों और दो कारों में भीषण आग लग गई। कई लोग वाहनों के अंदर फंस गए, कुछ ने बसों से कूदकर अपनी जान बचाई। अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

    hadsa 2

    दो दर्जन से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो मृतकों की पहचान हुई है। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हृदय विदारक घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के स्वजन को 2 लाख रुपये सहायता देने और घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- PHOTO: यमुना एक्सप्रेस-वे पर टक्कर के बाद धू-धू कर जलीं 7 बसें, अब तक 5 की मौत, हादसे की तस्वीरें


    उन्नाव में बोल्डर से टकराई फार्च्यूनर, 4 लोगों की मौत

    उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जा रही फार्च्यूनर कार बांगरमऊ क्षेत्र में हवाई पट्टी पर रखे बोल्डर से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सभी एयरबैग खुल गए।

    कास


    हादसे में कार चला रहे युवक समेत चार की मौत हो गई। कोहरे के बीच कार चालक को झपकी लगने की आशंका है। सात मिनट बाद पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। डक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें- कोहरा बना काल! आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरायी फॉर्च्यूनर, चार लोगों की मौत

    बस्ती में बस-ट्रक की टक्कर में चार की मौत

    संतकबीरनगर से तीर्थनगरी अजमेर जा रही एक निजी यात्री बस ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

    hadsa5

    घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा कोतवाली बस्ती के बडेवन फोरलेन के पास सोमवार की आधी रात को हुआ।

    यह भी पढ़ें- बस-ट्रक की टक्कर में चार की मौत, संत कबीर नगर से अजमेर जा रही थी गाड़ी; बस्ती में भीषण सड़क हादसा

    बागपत में हिंडन नदी में गिरी कार, हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत

    मेरठ में दबिश देकर लौटते समय सोमवार देर रात कार बालैनी पुल से हिंडन नदी में गिर गई। उसमें सवार हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक कांस्टेबल समेत तीन व्यक्ति घायल हो गए।

    hadsa

    बालैनीसिंघावली अहीर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो कार हिंडन नदी में एक छोर पर क्षतिग्रस्त मिली। कार से पुलिसकर्मी व अन्य लोगों को निकालकर नर्सिंग होम लेकर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने राहुल व अजरुद्दीन को मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें- हिंडन नदी में गिरी कार, हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत, मेरठ में दबिश देकर वापस लौट रही थी पुलिस टीम