Move to Jagran APP

'CAA को राहुल की नानी भी नहीं हटा सकतीं', अमित शाह बोले-वोट बैंक के लिए जिन्ना को महान बताते हैं अखिलेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को हरदोई लखीमपुर व कन्नौज की जनसभाओं में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। लखीमपुर में शाह ने कहा कि कांग्रेस तो नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की विरोधी है कहती है वह सत्ता में आई तो इसे खत्म करेगी। सीएए को राहुल क्या उनकी नानी भी नहीं हटा सकतीं।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Published: Wed, 08 May 2024 08:51 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2024 08:51 PM (IST)
CAA को राहुल की नानी भी नहीं हटा सकतीं: अमित शाह

जागरण टीम, लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को हरदोई, लखीमपुर व कन्नौज की जनसभाओं में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। 

loksabha election banner

लखीमपुर में शाह ने कहा कि कांग्रेस तो नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की विरोधी है, कहती है वह सत्ता में आई तो इसे खत्म करेगी। सीएए को राहुल क्या उनकी नानी भी नहीं हटा सकतीं। 

यहां भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार मिश्र टेनी के लिए समर्थन में हुई जनसभा में शाह ने कहा कि अगर कहीं गलती से भी सपा या कांग्रेस आ गई तो राम मंदिर पर बाबरी ताला डलवा दिया जाएगा। जहां-जहां कांग्रेस की सरकार बनी है चाहे वो कर्नाटक हो या फिर आंध्र प्रदेश, वहां पिछड़ा वर्ग के पांच फीसदी आरक्षण को काटकर मुस्लिम समाज को दे दिया गया है। 

अखिलेश को पुराने बयान पर घेरा

उन्होंने हरदोई से भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश व मिश्रिख से अशोक रावत और कन्नौज में सुब्रत पाठक के समर्थन में चुनावी सभा की। हरदोई में गृह मंत्री ने अखिलेश को वर्ष 2021 के बयान को लेकर घेरा, जब सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने आए हरदोई आए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मोहम्मद अली जिन्ना को महान नेता बताया था। 

शाह ने कहा कि अपने वोट बैंक के लिए जो जिन्ना को महान नेता कहता हो, उसे क्या वोट देना चाहिए। अखिलेश यादव ढंग से इतिहास पढ़ो। भारत माता के दो टुकड़े करने वाले और कोई नहीं, बल्कि आप जिन्हें महान नेता बता रहे हो वही मोहम्मद अली जिन्ना थे।

शाह ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का जिक्र कर सपा और कांग्रेस को तुष्टीकरण की राजनीति करने वाला बताया। कहा कि वोट बैंक की खातिर राहुल गांधी और अखिलेश यादव मंदिर नहीं गए.. वह उस वोट बैंक से डरते हों, हम नहीं डरते'। 

उन्होंने कहा कि जब मैं लोकसभा में अनुच्छेद 370 हटाने की घोषणा कर रहा था, तब राहुल व अखिलेश ने विरोध किया और कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। पांच वर्ष हो गए, कहीं कंकड़ भी नहीं फेंका गया। 

दोनों शहजादे आ गए तो राम मंदिर में बाबरी ताला लगा देंगे

कन्नौज में अमित शाह ने सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में जनसभा की। शाह ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सपा मुखिया अखिलेश के नहीं पहुंचने पर कहा कि वोट बैंक के डर से वह अयोध्या नहीं गए। वह नहीं बताएंगे कि उनका वोट बैंक कौन है, पर हम बताते हैं कि आप हमारा वोट बैंक हो। सपा-कांग्रेस, बसपा ने वर्षों धोखे में रखा। मोदी ने दो साल में ही जय श्रीराम कर दिया। उनका इशारा राम मंदिर निर्माण की ओर था। 

सपा महासचिव रामगोपाल के राम मंदिर का वास्तु ठीक नहीं होने के बयान पर कहा कि दोनों शहजादे आ गए तो राम मंदिर में बाबरी ताला लगा देंगे। ये पाकिस्तान के मददगार हैं। इसलिए वहां इनका गुणगान होता है। मुलायम परिवार के पांच सदस्यों के चुनाव लड़ने पर कटाक्ष किया कि इनके और बच्चे नहीं हैं, वर्ना 80 सीटों पर चुनाव लड़ रहे होते।

यह भी पढ़ें: CM Yogi News: सीएम योगी को नहीं पसंद आया इस लोकसभा सीट का नाम!, रैली में कहा- गुलामी की निशानी को समाप्त करना है


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.