कानपुर देहात में सनसनी, भैंस बेचकर लौट रहा था व्यापारी, रास्ते में ईंट से कूचकर बेरहमी से हत्या
Kanpur Dehat Murder कानपुर देहात के मूसा नगर में भैंस व्यापारी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। व्यापारी भैंस बेचकर 23 हजार रुपये लेकर लौट रहा था तभी यह घटना हुई। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि हत्या लूट के इरादे से की गई है।

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। क्षेत्र के खिरियनपुरवा गांव निवासी पशु व्यापारी की रविवार रात ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। गांव से करीब एक किमी दूर शराब ठेके पास पान मसाला गुमटी के पीछे युवक का शव पड़ा मिला। सुबह राहगीरों ने रक्तरंजित शव देखा तो भीड़ जुट गई, जिसके बाद पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित कर मौजूद लोगों के बयान भी लिए। युवक शेरपुर गांव निवासी किसान से भैंस बिक्री के 23 हजार रुपये लेकर लौट रहा था, जहां देर रात वारदात हो गई।
यह भी पढ़ें- टीईटी अनिवार्यता से परेशान शिक्षक ने दी जान, मृतक आश्रित में मिली थी नौकरी
खिरियनपुरवा गांव निवासी 35 वर्षीय रामशरन रविवार शाम पास के शेरपुर गांव निवासी छोटे से भैंस बिक्री के 23 हजार रुपये लेने गया था, जहां फोन कर उसने बड़े भाई राम सिंह को भी बुला लिया था। इसके बाद वह दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। राम सिंह ने बताया कि शाम करीब सात बजे शेरपुर गांव से लौटने के दौरान छोटे भाई ने ने किसवा गांव जाने वाले मार्ग के तिराहे पर उसे उतार दिया और स्वयं वहीं शराब ठेके के पास रुक गया। पूछने पर कहा तुम चलो हम आ रहे हैं।
इससे पूर्व ही कई बार वह रात में घर नहीं लौटा जिससे हम लोग निश्चिंत थे। सुबह उसका शव शराब ठेके से कुछ दूर पान मसाला गुमटी के पीछे पड़े होने की जानकारी पर पहुंचा। रामशरन की मौत पर पिता शिवनाथ सिंह, मां ज्ञानवती, पत्नी सीमा, पांच वर्षीय पुत्र दीपराजा, सात वर्षीय पुत्री दीपा समेत अन्य स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे और बदहवास हो बिलखने लगे। वहीं एसपी व एएसपी के साथ ही अन्य पुलिस बल के साथ ही फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित करने के साथ ही स्वजन व मौजूद लोगों के बयान लिए।
पशु व्यापारी की बाइक दुकान में पड़े तख्त से सटी खड़ी मिली, जबकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर चप्पल पड़ी मिली है। एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिससे जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी होगी।
यह भी पढ़ें- तेज बारिश और बर्निंग कार... दहशत में लोग
यह भी पढ़ें- वाह बिटिया.....सेना में अफसर बन रचा इतिहास, बढ़ाया परिवार का मान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।