Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज बारिश और बर्निंग कार... दहशत में लोग

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:50 PM (IST)

    कानपुर के रावतपुर में बारिश के बीच खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई जिससे वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। केशव नगर निवासी सूर्य प्रकाश अपनी पत्नी को अस्पताल दिखाने गए थे और कार बाहर खड़ी थी। माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

    Hero Image
    रावतपुर में कार में लगी आग को बुझाता दमकल।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दोपहर को शुरू हुई तेज बारिश के बीच एक कार आग का गोला बन गई। इस दृश्य को जिसने भी देखा हैरान रह गया। बारिश के बीच एक कार कैसे जल रही है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दमकल को सूचना दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना रावतपुर की है। रावतपुर में बरसते पानी में खड़ी कार में भीषण आग लग गई। कार में कोई मौजूद नहीं था जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    रावतपुर के केशव नगर निवासी सूर्य प्रकाश अपनी पत्नी सुप्रिया को लेकर छोटे भाई अजीत सिंह की कार से लाइफ्ट्रान हास्पिटल दिखाने के लिए गए थे। कार को हास्पिटल के बाहर खड़ी कर वह अंदर चले गए। बाहर भीषण बरसात हो रही थी। तभी अचानक कार में भीषण आग लग गई। सूचना के बाद पुलिस और बिग्रेड मौके पर पहुंची हालांकि तब तक आग से पूरी कार जलकर खाक हो गई।

    इसके बाद दमकल ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। गनीमत रही कि जिस वक्त आग लगी थी कार में कोई नहीं था। बताया जा रहा है कि कार में आग शार्ट सर्किट से लगी थी। इंस्पेक्टर रावतपुर केके मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।