Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News Today: कानपुर, इटावा सहित आसपास के जिलों की अपराध और घटनाक्रम से जुड़ी खबरें, पढ़ें, 30 अगस्त को क्या हुआ

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 12:51 PM (IST)

    Kanpur News Today 30nd August 2025 उत्तर प्रदेश के कानपुर इटावा फर्रुखाबाद सहित आसपास के जिलों से जुड़ी आज शनिवार 30 अगस्त 2025 की मुख्य अपराध से जुड़ी खबरें और घटनाएं। आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों व घटनाक्रमों के बारे में भी जानने के लिए जुड़े रहिए कानपुर दैनिक जागरण के साथ।

    Hero Image
    कानपुर में अपराध और घटनाक्रम से जुड़ी खबरों की ताजा अपडेट।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur News Today 30nd August 2025: कानपुर, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद सहित आसपास के जिलों की आज की अपराध से जुड़ी ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: कानपुर देहात में सीवर टैंक में उतरने से तीन की मौत हो गई। तालाब में उतरे दो बच्चे डूब गए। इटावा और फर्रुखाबाद में एनकाउंटर, गैस टैंकर और डंपर की भिडंत में एक की मौत, कानपुर में ताला तोड़कर तीन लाख की चोरी। पढ़ें, खबरें विस्तार से....।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के बिधनू में मवेशी चराने गये दो ममेरे भाइयों की तालाब में डूबकर मौत

    बिधनू  हरबसपुर गांव में शनिवार शाम को गांव के बाहर मवेशियों चराने गए दो ममेरे भाइयों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। दोनों तालाब में उतरे मवेसी को बाहर निकालने के लिए कूदे थे। अधिक गहराई पर जाकर दोनो डूब गए। साथी चरवाहों की सूचना पर पहुंचे स्वजन ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाले। 

    यह भी पढ़ें- कानपुर में बड़ा हादसा, मवेशियों को तालाब से बाहर करने उतरे दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत

    महोबा में साहूकारों के दबाव के चलते श्रमिक ने खाया जहरीला पदार्थ

    जिले के कस्बा कुलपहाड़ के स्टेशन रोड निवासी 55 वर्षीय माहिल ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन उन्हें जिला अस्पताल लाए और उपचार शुरू हुआ। चिकित्सक डा. पंकज राजपूत ने बताया कि अब उनकी हालत में सुधार है। भतीजे शैलेश ने बताया कि चाचा ने तीन बेटियों की शादी की है और इसमें करीब 6 लाख रुपये कर्ज साहूकारों से लिया था। साहूकार आए दिन घर आकर कर्ज चुकाने का दबाव बनाते है। चचेरे भाई 10 वर्षीय छोटू की भी पिछले साल बिजली गिरने से मौत हो गई थी। इससे भी चाचा परेशान थे। इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। वह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते है।

    कानपुर देहात में सीवर टैंक की जहरीली गैस से शटरिंग मालिक व श्रमिक सहित तीन की मौत

    कानपुर देहात के अकबरपुर के मीना की बगिया गांव में मकान में अमन गुप्ता ने शटरिंग लगा रखी थी। वहीं सीवर टैंक था, उसमें श्रमिक मुबीन के जाने पर जहरीली गैस से बेहोश हो गया, उसे निकालने उतरे अमन व दूसरा श्रमिक सर्वेश भी बेहोश हो गए। अस्पताल ले जाते समय तीनों की मौत हो गई। एक ही हालत गंभीर है।

    यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के कानपुर में दर्दनाक हादसा, सीवर टैंक में जहरीली गैस से तीन की मौत

    घाटमपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार ढाबा संचालक की मौत 

    नगर में जहानाबाद रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास सड़क हादसे में बाइक सवार ढाबा संचालक की मौत हो गई। बाइक में टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है। फतेहपुर जिले के जहानाबाद के कोड़ा निवासी 40 वर्षीय शमशेर ढाबा चलाते हैं। शनिवार सुबह वह ढाबा के लिए सब्जी लेने घाटमपुर मंडी बाइक से आ रहे थे।  घाटमपुर स्थित जहानाबाद रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचते ही कोई वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में उनकी  मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने जब उन्हें पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने जेब से मिले मोबाइल फोन के जरिए स्वजन को सूचना दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि ल तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    कानपुर में खड़े ट्रक में पीछे से टकराया ट्रक,खलासी की मौत

    कानपुर के शिवराजपुर में कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर  किनारे खड़े ट्रक में पीछे ट्रक पीछे से आकर टकरा गया। हादसे में खड़े ट्रक के खलासी की मौत हो गई और पीछे से टकराए ट्रक का चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।  कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर शनिवार भोर पहर कानपुर से कन्नौज की तरफ जा रहे एक ट्रक का टायर पंचर हो गया। गंगा तट जाने वाले मार्ग पर बने ओवरब्रिज पर चालक और क्लीनर ट्रक को किनारे खड़ा कर टायर बदल रहे थे। तभी पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक में पीछे से आकर टकरा गया। हादसे में पीछे से टकराए ट्रक के अगले हिस्से की परखच्चे उड़ गए और उसका हरियाणा मेवात निवासी आजाद पुत्र अब्दुल सरताज और परिचालक वकील पुत्र छोटेलाल घायल हो गए। 

    Etawah में बदमाशों ने घर में घुसकर महिला से मारपीट कर जेवरात लूटे

    बकेवर क्षेत्र में करपिया गांव में बदमाशों ने घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से हमला करके लूटपाट की । जिससे उसके चोटें आई हैं। बदमाश सोने की चार चूड़ी, चार अंगूठी, दो गले की चेन, एक हार, मंगलसूत्र , पैरों की पायल लूटकर ले जाने में सफल रहे। सूचना पर थाना अध्यक्ष बकेवर वहां पर पहुंचे और महिला संध्या दीक्षित को महेवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उसके चोटें आई हैं।

    Etawah में फायरिंग करने वाला आरोपित मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

    मंगलवार को टीचर्स कालोनी में फायरिंग करने वाले युवकों में से एक दूसरे युवक तनुज वर्मा पुत्र प्रेम सिंह निवासी आनंद नगर थाना काेतवाली को फ्रेंड्स कालोनी थाना पुलिस ने दतावली नहर पुल के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इससे पहले पुलिस द्वारा प्रशांत उर्फ भूरा को मुठभेड़ में पकड़ा गया था। उसके पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।

    Farrukhabad में इटावा-बरेली हाईवे पर गैस टैंकर और डंपर की भिड़ंत, चालक की मौत

    इटावा बरेली हाईवे पर शुक्रवार देर रात बनपोई गांव के पास डंपर और गैस टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टैंकर चालक जनपद कानपुर देहात थाना मंगलपुर के गांव लालजी पूर्व निवासी नरेश यादव की मौत हो गई। जब कि डंपर चालक जनपद आगरा थाना सैया के दनक्ष निवासी विराम सिंह और टीकापुर निवासी क्लीनर विजय घायल हो गए। दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    Chitrakoot में भैंस चोरों और पुलिस के बीच मुठभेड़

    पुलिस टीम की शनिवार को तड़के करीब तीन बजे काली घाटी क्षेत्र में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो चोरों जनपद कौशांबी के कोटवा निवासी नूर आलम और सतना के जफर के पैरों में गोली लगी, जबकि एसओजी के जवान ज्ञानेश मिश्रा भी घायल हो गए। पुलिस ने घायल चोरों सहित कुल पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपित भैंस चुराते थे।

    Kanpur में ताला तोड़कर तीन लाख की चोरी

    रायपुरवा राखी मंडी कच्ची बस्ती निवासी संतोष राज भारती ने बताया कि 11 अगस्त की रात चोरों ने लाकर तोड़कर 32 हजार रुपये, सोने की झुमकी, चेन, अगूंठी, मंगलसूत्र समेत तीन लाख का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने घर के पास रहने वाले करन, टक्कू समेत अन्य आठ लोगों पर चोरी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। रायपुरवा थाना प्रभारी संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

    Kanpur में पांच लाख दहेज मांगने और मारपीट में मुकदमा

    पनकी रतनपुर निवासी खुशबू की शादी पिछले साल जालौन निवासी दीपक शर्मा से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति व ससुरालीजन ने दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 22 अगस्त को पीड़िता जब अपनी मां के साथ ससुराल पहुंची तो उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की गई। पनकी इंस्पेक्टर मनोज भदौरिया ने बताया कि मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है।

    Kanpur में मुकदमा वापस न लेने पर तेजाब डालने की धमकी

    कर्नलगंज निवासी युवती ने क्षेत्र में रहने वाले मो. अजीज अली, उसके भाई सहजाद, अर्फी, भतीजा अरशद व अजीज के पिता के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस आरोपित मो. अजीज को जेल भेज चुकी है। आरोपित लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे है। बात न मानने पर आते-जाते छेड़छाड़ करने के साथ ही चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी देते हैं। थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

    Kanpur में रेकी के बाद चोरों ने दिया था घटना को अंजाम

    पनकी बी ब्लाक स्थित सेवानिवृत प्रतिरक्षाकर्मी सुनील कुमार गुप्ता के घर से नकदी जेवर समेत 15 लाख की चोरी की घटना को चोरों ने रेकी करने के बाद अंजाम दिया था। मकान तीन माह से बंद था और पूरा परिवार नोएडा में सुनील कुमार के इलाज के लिए गया था। एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्जकर टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Home Remedies: ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, इन बीमारियों पर खास असरदार

    Kanpur में मेट्रो के बैरीकेड्स से टकराकर डाक्टर की कार क्षतिग्रस्त

    बर्रा के सेक्टर-12 निवासी डा. अतुल ने बताया कि गुरुवार को वह एक कांफ्रेंस में शामिल होने को स्वरूप नगर स्थित होटल गए थे। देर रात वहां से लौट रहे थे, तभी सीटीआइ चौराहे के पास कार के सामने ई-रिक्शा आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में पहिया गड्ढे में गया और कार अनियंत्रित होकर मेट्रो के बैरीकेड्स से जा टकराई। गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बैरीकेड्स से टकराकर कार क्षतिग्रस्त हुई है।

    यह भी पढ़ें- UP में बाढ़, अभी भी कई गांव गंगा-यमुना की चपेट में, किशोर डूबा, मकान नदी में समा रहे