कानपुर में बड़ा हादसा, मवेशियों को तालाब से बाहर करने उतरे दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत
कानपुर के बिधनू में मवेशी चराने गए दो मासूम ममेरे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मवेशियों को तालाब से निकालने के प्रयास में वे गहराई में चले गए और डूब गए। साथ गए चरवाहों ने घटना की सूचना दी जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से उनके शवों को बाहर निकाला गया।

संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू (कानपुर)। कानपुर नगर में बड़ा हादसा हो गया है। दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। दोनों बच्चे तालाब में उतरे थे। फिर बाहर नहीं निकल पाए। जब तक लोगों ने उन्हें बाहर निकाला उनकी मौत हो चुकी थी।
बिधनू हरबसपुर गांव में शनिवार शाम को गांव के बाहर मवेशियों चराने गए दो ममेरे भाइयों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। दोनों तालाब में उतरे मवेशी को बाहर निकालने के लिए कूदे थे। अधिक गहराई पर जाकर दोनो डूब गए। साथी चरवाहों की सूचना पर पहुंचे स्वजन ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाले।
हरबसपुर निवासी राकेश व उनके पड़ोसी बहनोई सुनील कबाड़ बिनकर बेचने का काम करते हैं। साथ ही मवेसी पालन करके परिवार का पालन करते हैं। शनिवार शाम राकेश का सात वर्षीय बेटा मनीष व सुनील का छह वर्षीय बेटे हिमांशु मवेशी चराने गांव से बाहर स्थित खुटहा बाबा तालाब के पास गए थे। इस दौरान दोनों के मवेशी तालाब में उतर गए। जिन्हें बाहर निकालने के लिए मनीष व हिमांशु तालाब में कूद गए।
यह भी पढ़ें- Kanpur News Today: कानपुर, इटावा सहित आसपास के जिलों की अपराध से जुड़ी खबरें, पढ़ें, 30 अगस्त को क्या हुआ
अधिक गहराई में जाने से दोनों डूबने लगे। जिसपर साथ में मवेशी चराने गए गांव के साथियों ने दोनों के घर जाकर घटना की जानकारी दी। जबतक स्वजन तालाब के पास पहुंचे दोनों बच्चे डूब चुके थे। स्वजन ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव बाहर निकालकर पुलिस को जानकारी दी।
बच्चों के शव देखकर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मनीष की मां मीना व हिमांशु की मां मनकी बेटों के शव से छिपकर बेहोश गो गई। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।