Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में दिल्ली जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस ने राहगीरों को रौंदा, महिला की मौत व पिता-पुत्री घायल

    By Anurag MishraEdited By: Anurag Shukla
    Updated: Sun, 16 Nov 2025 06:45 PM (IST)

    हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र में दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस ने राहगीरों को कुचल दिया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए। घटना झलोखर गांव के पास हुई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। 

    Hero Image

    बस मामले में ग्रामीणों ने लगाया जाम। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, कुरारा (हमीरपुर)।  हमीरपुर में तेज रफ्तार में स्लीपर बस ने कहर बरपाया। पैदल जा रहे लोगों को कुचल दिया। इसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि चार से पांच लोग घायल हो गए। वहीं, कुछ पशु भी बस की चपेट में आने से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों में आक्रोश है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

      

    सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही करीब 110 की रफ्तार से दौड़ रही स्लीपर बस थाना कुरारा के झलोखर गांव के पास मवेशियों को चराकर लौट रही एक महिला को कुचलते हुए निकल गई। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व चार बकरियों सहित एक भैंस के बच्चे की भी मौत हो गई। इस घटना में पिता-पुत्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है।

     

     

    स्टेट हाईवे किया जाम

    घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हमीरपुर कालपी स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया है। सूचना पर पहुंचे एसडीएम केडी शर्मा व सीओ सदर राजेश कमल व थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। वहीं साथ ही सूचना मिलने पर जालौन जनपद के कदौरा थाना पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और चालक मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद ग्रामीण करीब दो घंटे से जाम लगाए हुए हैं।

     

     

    चार बकरियां और भैंस का बच्चा भी मरा

    कुरारा थानाक्षेत्र के झलोखर गांव के पास रविवार की शाम करीब सवा पांच बजे एक तेज रफ्तार स्लीपर बस ने मवेशी चराकर घर लौट रही झलोखर गांव निवासी 40 वर्षीय अनीता पत्नी रामबाबू को गांव के छौंकर तालाब के पास रौंदते हुए निकल गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नही बस की चपेट में आने से चार बकरियों समेत एक भैंस के बच्चे की भी जान चली गई। साथ ही महिला के साथ चल रहा गांव का ही 55 वर्षीय रामअवतार व उसकी 17 वर्षीय पुत्री शशि भी बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

     

     

    चालक की गिरफ्तारी की मांग

    ग्रामीणों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक बस समेत उरई की तरफ भाग निकला। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हमीरपुर कालपी स्टेट हईवे पर जाम लगा दिया और बस चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीएम केडी शर्मा व सदर सीओ राजेश कमल समेत कुरारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

     

     

    एसडीएम व सीओ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह बस चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जाम लगाए रहे। मृतका मेहनत मजदूरी करके ही परिवार का भरण पोषण करती थी। इस घटना से उसके परिवार में मातम छा गया है।

     

     

    थानाध्यक्ष कुरारा रामआसरे सरोज ने बताया कि बस को जालौन जिले के कदौरा थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक मौके से भाग निकला है। वहीं रात करीब आठ बजे तक जाम नही खुल सका था। जाम लगने के कारण कई वाहन भी फंसे हुए हैं। जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


    यह भी पढ़ें- हमीरपुर में महिला की बेरहमी से हत्या, आंख गायब व सिर की हड्डी भी टू...मर्डर म‍िस्‍ट्री जानकर रह जाएंगे हैरान

    यह भी पढ़ें- कानपुर में आतंकी शाहीन, आरिफ के बाद एक और संदिग्ध नाम आया सामने, इसी डाक्टर के कहने पर मिला था आतंकी को कमरा

    यह भी पढ़ें- Delhi Blast: कानपुर से आतंकी लिंक के बाद पुलिस अलर्ट, अमोनियम नाइट्रेट भंडारण की तलाश में 112 जगह छापे

    यह भी पढ़ें- SIR Abhiyan: कानपुर में 25 लाख मतदाताओं के घर पहुंचे गणना पत्र, जानें अब क्या करना है?