Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Top News: गोरखपुर व आसपास के जिलों की पांच बड़ी खबरें, पढ़ें- बस एक क्लिक में...

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Thu, 23 Mar 2023 03:33 PM (IST)

    Gorakhpur Top Five News Today गोरखपुर व आसपास के जिलों में कई खबरें सुर्खियों में बनी रहीं। इसमें गोरखपुर के फर्जी दारोगा की गिरफ्तारी सहित कई खबरें शामिल रहीं। कम शब्दों में पांच बड़ी खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए...

    Hero Image
    पढ़ें, गोरखपुर व आसपास के जिलों की पांच बड़ी खबरें।

    1- गोरखपुर में इंजीनियरिंग छात्र की करतूत, तीन हजार रुपये में खरीदा पुलिस की वर्दी, रौब दिखाकर करता था वसूली

    पुलिस की नौकरी नहीं मिली तो कम्प्यूटर इंजीनियरिंग का छात्र तीन हजार रुपये में पुलिस की वर्दी खरीद दारोगा बन गया। शहर में घूम- घूम कर लोगों पर रौब झाड़ते हुए वसूली करता था। नौकायान पर दुकानदारों से वसूली करने की सूचना पर रामगढ़ताल थाना पुलिस ने कुशीनगर जिले के तरयासुजान निवासी अपूर्व राय को हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2- गोरखपुर के अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा के लक्षणों वाले रोगियों की भरमार, अभी जांच किट का हो रहा इंतजार

    सरकारी अस्पतालों में इंन्फ्लूएंजा के रोगियों की भरमार है लेकिन सरकार के निर्देश के बाद भी यहां के दो सबसे संस्थान जांच किट का इंतजार रहे हैं। इन रोगियों में से कितने इन्फ्लूएंजा के नए स्ट्रेन से पीड़ित हैं, जांच न होने से अभी तक यह पता नहीं चल पाया है। एम्स, बीआरडी मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में पहुंच रहे रोगियों में लगभग 30 प्रतिशत सर्दी-जुकाम, बुखार व सांस फूलने से परेशान हैं। ये लक्षण इन्फ्लूएंजा के ही हैं। दिल्ली में इन्फ्लूएंजा के नए स्ट्रेन एच3एन2 के मामले बढ़ने के साथ ही सरकार ने चिकित्सा संस्थानों को सतर्कता बरतने का निर्देश जारी कर दिया था। साथ ही गोरखपुर में आरएमआरसी व बीआरडी मेडिकल कालेज को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी है। ताकि सर्दी-खांसी-जुकाम व बुखार के रोगियों में इन्फ्लूएंजा का नया स्ट्रेन मिले तो उसकी रोकथाम के एहतियाती कदम उठाए जा सकें, लेकिन निर्देश के लगभग 10 दिन बाद भी यहां जांच शुरू नहीं हो पाई है।

    3- Deoria: बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों के सर्वेक्षण में लापरवाही, नाराज DM ने लेखपाल को किया सस्पेंड

    बेमौसम हुई वर्षा से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिसका सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। इसी के तहत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह सदर विकास खंड के पिपरा चंद्रभान व राउतपार पहुंच गेहूं की फसल का निरीक्षण किया। इस दौरान फसल क्षति सर्वेक्षण में लापरवाही मिलने पर लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

    4- Maharajganj News: बसडीला कांड में दारोगा समेत 11 और पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, खूनी संघर्ष में दो ने गंवाई जान

    महराजगंज जिले के कोठीभार के बसडीला गांव में बीते रविवार को मारपीट में हुई दो लोगों की मौत मामले में थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक ने 11 और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। जांच के बाद हुई दोबारा कार्रवाई में एक दारोगा समेत 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए जांच के निर्देश दिए गए हैं।

    5- Railway: छोटे प्लेटफार्म से लंबी नहीं हो पा रहीं ट्रेनें, टॉयलेट में खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं यात्री

    छोटे प्लेटफार्मों के चलते पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली ट्रेनें लंबी नहीं हो पा रहीं। त्योहारों और गर्मी की छुट्टियों में भीड़ बढ़ने के बाद भी गोरखपुर से बनकर प्रतिदिन चलने वाली लगभग 19 एक्सप्रेस ट्रेनों में भी लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) के अतिरिक्त कोच नहीं लग पा रहे। यह ट्रेनें 22 कोच से ही चल रही हैं, प्लेटफार्मों की लंबाई कम होने के चलते ट्रेनों में अधिकतम 24 कोच नहीं लग पा रहे। गोरखधाम और पुष्पक एक्सप्रेस में 24 कोच लगाने का प्रस्ताव भी अधर में है। भारतीय रेलवे स्तर पर उत्तर मध्य व उत्तर रेलवे के निर्धारित रूटों पर गिनती की ही 24 कोच वाली ट्रेनें हैं।