Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria: बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों के सर्वेक्षण में लापरवाही, नाराज DM ने लेखपाल को किया सस्पेंड

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Thu, 23 Mar 2023 02:45 PM (IST)

    डीएम ने सदर विकास खंड के पिपरा चंद्रभान व राउतपार में गेहूं की फसल का निरीक्षण किया। इस दौरान लेखपाल द्वारा बारिश से फसल को हुई क्षति की रिपोर्ट न भेजने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की।

    Hero Image
    फसल क्षति सर्वेक्षण में लापरवाही पर लेखपाल निलंबित। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    देवरिया, जागरण संवाददाता। बेमौसम हुई वर्षा से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिसका सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। इसी के तहत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह सदर विकास खंड के पिपरा चंद्रभान व राउतपार पहुंच गेहूं की फसल का निरीक्षण किया। इस दौरान फसल क्षति सर्वेक्षण में लापरवाही मिलने पर लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खामी मिलने पर नाराज हुए डीएम

    बुधवार की दोपहर को डीएम सबसे पहले पिपरा चंद्रभान पहुंचे, वहां खेतों में गेहूं की फसल को काफी क्षति हुई थी, लेकिन लेखपाल द्वारा इसकी रिपोर्ट नहीं भेजी गई थी, इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और लेखपाल कृपानंद तिवारी को निलंबित करने का निर्देश दे दिया। डीएम ने कहा कि सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्रों में फसलों को हुई क्षति का स्पाट निरीक्षण करते हुए समय से रिपोर्ट दें, जिससे किसानों को त्वरित राहत पहुंचाने की कार्यवाही पूरी की जा सके।

    डीएम ने प्रधानमंत्री फसल फसल बीमा योजना के लिए नामित कंपनी के कार्यालय का किया निरीक्षण

    डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह व सीडीओ रवींद्र कुमार ने सोंदा स्थित एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के जनपद स्तरीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया। यह कंपनी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए नामित है।

    अधिकारी कार्यालय पहुंचे, वहां न तो कोई होर्डिंग या बैनर मिला या कोई अन्य सामान। कार्यालय में रखा हुआ एकमात्र लैपटाप भी खराब मिला। रिकार्ड का रखरखाव मैन्युअली किया जा रहा है। कंपनी ने जनपद में जिला प्रबंधक समेत महज छह कार्मिक ही तैनात किए हैं। कंपनी के जिला प्रबंधक दीपक सिंह द्वारा बताया गया कि अभी तक सिर्फ चार किसानों ने फसन क्षति का क्लेम के लिए आवेदन किया है। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बीमित किसानों की संख्या के सापेक्ष आया क्लेम काफी कम है। उन्होंने बीमा कंपनी को किसानों के हित में कार्य करने का निर्देश दिया।

    रबी वर्ष 2022-23 में कुल 24814 किसानों ने 14894 हेक्टेयर में लगी फसल के लिए 13611496 के प्रीमियम का भुगतान नामित कंपनी को किया है। जनपद में दैवीय आपदा के समय बरती जा रही लापरवाही पर नामित कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। इस दौरान एसडीएम सौरभ सिंह, उप निदेशक कृषि विकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।