गाजीपुर पुलिस को मेटा से मिला अलर्ट, आत्महत्या करने जा रही युवती की 18 मिनट में बचाई जान
गाजीपुर के सादात में इंटरनेट मीडिया पर आत्महत्या की कोशिश का संकेत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक युवती की जान बचाई। युवती ने इंस्टाग्राम पर दवा की गोलियां खाकर पोस्ट डाला था जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने तत्काल इलाज कर उसकी जान बचाई।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर।: इंटरनेट मीडिया पर आत्महत्या की कोशिश का मेटा से संकेत मिलते ही सादात पुलिस ने 12 किलोमीटर की दूरी महज 18 मिनट में तय कर एक युवती की जान बचा ली। सादात पुलिस टीम और मीडिया सेल की तत्परता के कारण युवती समय पर अस्पताल पहुंची और उसकी जिंदगी बच गई।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में नौकरी की तलाश में आई युवतियों को देह व्यापार में धकेला, सच्चाई कर देगी हैरान
यह मामला सादात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। सोमवार को इंटरनेट मीडिया सेल, डीजीपी कार्यालय से मेटा के माध्यम से सूचना मिली कि एक युवती ने इंस्टाग्राम पर भारी मात्रा में दवा की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का पोस्ट डाला है। इस सूचना के तुरंत बाद मीडिया सेल ने इसका संज्ञान लिया और सादात थाना को अलर्ट किया। तत्परता दिखाते हुए सादात पुलिस ने 12 किलोमीटर का फासला महज 18 मिनट में तय कर पीड़िता के घर पहुंच गई। वहां युवती चारपाई पर अचेत पड़ी थी। महिला सिपाही की मदद से उसे तुरंत सीएचसी सादात ले जाया गया। डाक्टरों के इलाज से उसकी हालत स्थिर हो गई।
यह भी पढ़ें : वाराणसी एयरपोर्ट पर नकली दुल्हन गिरफ्तार, हनीट्रैप का पर्दाफाश, गिरोह का तरीका चौंका देगा आपको
बातचीत में पीड़िता ने बताया कि वह अपने प्रेमी से नाराज थी और जीवन से निराश होकर उसने यह कदम उठाया। उसने भारी मात्रा में कुछ दवा की गोलियां खा ली थीं। यदि समय पर इलाज नहीं मिलता, तो उसकी मौत भी हो सकती थी। सादात पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। पीड़िता के स्वजन पुलिस टीम और मीडिया सेल का आभार जताते हुए उनकी तत्परता की प्रशंसा कर रहे हैं। भुड़कुड़ा सीओ सुधाकर पांडेय ने बताया कि मीडिया सेल द्वारा डीजीपी कार्यालय से सूचना मिलने पर तत्काल सादात पुलिस पहुंची और युवती को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। समय पर इलाज होने के कारण उसकी जान बच गई।
यह भी पढ़ें : वैष्णव और स्मार्तजन रोहिणी नक्षत्र में एक साथ श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाएंगे, जानें शुभ मुहूर्त
इस घटना ने यह स्पष्ट किया है कि इंटरनेट मीडिया पर दी गई जानकारी कितनी महत्वपूर्ण हो सकती है। सादात पुलिस की तत्परता और सक्रियता ने एक जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह घटना समाज में जागरूकता फैलाने का भी कार्य करती है कि किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी से जूझ रहे व्यक्तियों की मदद करना आवश्यक है।
सादात पुलिस की इस कार्रवाई ने यह संदेश दिया है कि संकट के समय में सही सूचना और त्वरित कार्रवाई से किसी की जान बचाई जा सकती है। इस प्रकार की घटनाओं में समाज को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है ताकि हम सभी मिलकर ऐसे संकटों का सामना कर सकें। इस घटना ने यह भी दर्शाया कि पुलिस और मीडिया का सहयोग किस प्रकार से जीवन रक्षक साबित हो सकता है। सादात पुलिस की इस तत्परता की सभी ने सराहना की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।