Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fake Embassy: अवैध दूतावास मामले में STF की छापेमारी, कोठी पर ले जाया गया आरोपी हर्षवर्धन जैन

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 01:19 PM (IST)

    गाजियाबाद में अवैध दूतावास खोलने के आरोपी हर्षवर्धन जैन को एसटीएफ उसकी कोठी पर लेकर पहुंची। कविनगर स्थित कोठी में उसने कई स्वयंभू देशों के अवैध दूतावास खोले थे। पुलिस वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज एकत्र करेगी और पूछताछ करेगी। हर्षवर्धन के लैपटॉप और मोबाइल से मिली जानकारी के आधार पर उसे दिल्ली और नोएडा भी ले जाया जाएगा। पुलिस हवाला कारोबार और निवेश के स्रोतों की जांच कर रही है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में अवैध दूतावास खोलने वाले आरोपित को कोठी लेकर पहुंची पुलिस। फाइल फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। अवैध दूतावास खोलने और हवाला कारोबार के आरोपित हर्षवर्धन जैन को पुलिस कस्टडी रिमांड के दूसरे दिन आज बुधवार (30 जुलाई) को कविनगर स्थित कोठी पर लाया गया है।

    कविनगर थाने और एसटीएफ की टीम हर्षवर्धन को लेकर उसी कोठी पर आई है जिसमें उसने कई स्वयंभू देशों के अवैध दूतावास खोले हुए थे।

    पुलिस इस मकान से अहम दस्तावेज एकत्र करने के साथ ही कुछ देर पूछताछ भी करेगी। इस दौरान विदेशों में कंपनियां खोलकर फर्जीवाड़ा करने को लेकर खुलासा हो सकता है। 

    हर्षवर्धन जैन को दिल्ली और नोएडा भी लेकर जाएगी पुलिस

    आरोपित हर्षवर्धन जैन के लैपटॉप और मोबाइल की जांच में पुलिस के हाथ कई अहम जानकारियां लगी हैं। आरोपित दिल्ली में पटियाला हाउस कोर्ट के पास से विदेश मंत्रालय की मुहर बनवाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस आरोपित को वहां ले जाकर मुहर बनाने वाले की पहचान कराएगी। एसटीएफ ने अपने सवाल तैयार कर लिए हैं। एसटीएफ का जोर कंपनी में निवेश के लिए जुटाए गए धन का इंतजाम कहां से हुआ और किन लोगों का पैसा लगा है, इसकी पूछताछ की जानी है।

    यह भी पढ़ें- England में खोली 17 कंपनियां, 150 से ज्यादा बार गया विदेश... हर्षवर्धन जैन पर हुई जांच में कई बड़े राज उजागर

    यह भी पढ़ें- 'व्हाइट हाउस' के नाम से मशहूर कोठी का रुतबा... गेट पर खड़े रहते थे बाउंसर, STF नहीं दे सकी इन सवालों के जवाब

    यह भी पढ़ें- तुर्किये-लंदन तक जुड़े तार... एहसान अली से निकला कनेक्शन, फर्जी राजदूत हर्षवर्धन को लेकर हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

    यह भी पढ़ें- Fake Embassy: Seborga तो इटली का गांव है! जिन 4 देशों के बनाए फर्जी दूतावास; जान लीजिए उनकी हकीकत

    उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद में किराए की कोठी से कई वर्षों तक अवैध दूतावास चलाने के आरोपित हर्षवर्धन जैन को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सोमवार को 5 दिन की रिमांड पर भेजा है।

    इस मामले की जांच कर रही एसटीएफ अवैध दूतावास की आड़ में संचालित फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने के लिए आरोपित से 2 अगस्त तक पूछताछ करेगी। जैन के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षडयंत्र की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।